राष्ट्रीय

जानिए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की कैसे करें पुलिस में शिकायत!

By khan iqbal

April 08, 2020

फेसबुक अथवा वाट्सएप पर कहीं भी कोई इस तरह के संदेश अथवा पोस्ट लिखता है जिससे किसी धर्म/जाति/ईश्वर/पवित्र किताब/असत्य बात नज़र आए तो आप ट्विटर पर राजस्थान पुलिस/अपने जिले की पुलिस से तत्काल शिकायत करें।

मेरे पास रोज़ाना दर्जनों लोग ऐसे पोस्ट का लिंक अथवा स्क्रीनशॉट भेजते हैं और कहते हैं इसका कुछ कीजिए।

भाई आप भी पढ़े लिखे इंसान हैं। इसी देश के नागरिक हैं। पुलिस आपकी मदद के लिए हैं। पहले पुलिस से बात तो कीजिए। मदद तो मांगिए। शिकायत तो दर्ज करवाइए।

 

कैसे करें शिकायत?

स्टेप 1- सबसे पहले उक्त फेसबुक पोस्ट/वाट्सएप मैसेज का स्क्रीनशॉट लीजिए। फेसबुक पोस्ट का लिंक भी सुरक्षित कर लें।

स्टेप 2- यदि आप पोस्ट करने वाले के बारे में कुछ जानते हैं जैसे की उसका नाम/पिता का नाम/मोबाइल नंबर/घर का पता तो आप ट्विट के माध्यम से स्क्रीनशॉट एवं पोस्ट का लिंक पुलिस के ट्विटर हैंडल पर ट्विट कर दें।

स्टेप 3- पुलिस आपसे संपर्क करेगी। आप एक ज़िम्मेदार नागरिक हैं। अपराध होता देख रिपोर्ट किया है। पुलिस जो भी जानकारी पूछे, बता दीजिए।

स्टेप 4- शहर की पुलिस तो वैसे तुरंत ही रिस्पांड करती है यदि न करे तो जिले के एसएसपी/मंडल के आईजी/डीआईजी के ट्विटर हैंडल को ट्विट में मेंशन करें। जब तक कार्यवाई न हो जाए, ट्विट को रिट्विट करते रहें।

फायदा

मैंने ऐसे दर्जनों लोगों की शिकायत ट्विटर पर की है। केस दर्ज हुए हैं। कईयों से माफीनामा लिखवा कर पुलिस ने जाने दिया है। पोस्ट डिलीट हुई हैं और दुबारा भड़काऊ बाते फिर कभी नहीं लिखी देखी उन सभी की वॉल पर। आपने किसी को गलत करते हुए देखा और रोका नहीं तो आप भी बराबर के हिस्सेदार हुए।

आइए, पुलिस का सहयोग कीजिए। समाज से ऐसे ज़हर को समाप्त करें, जो माहौल खराब करते हैं।

(स्वतंत्र पत्रकार मोहम्मद अनस की फेसबुक वॉल से साभार)