An Indian health worker checks the temperature of a woman during lockdown to prevent the spread of new coronavirus in Ahmedabad, India, Wednesday, April 8, 2020. The new coronavirus causes mild or moderate symptoms for most people, but for some, especially older adults and people with existing health problems, it can cause more severe illness or death. (AP Photo/Ajit Solanki)

जनमानस विशेष

राजस्थान : सरकार ने जारी किया पोर्टल ,जान सकेंगे किस अस्पताल में कहाँ कितने बेड ख़ाली !

By khan iqbal

April 25, 2021

राजस्थान देश में करोना संक्रमण के मामलों में दसवें स्थान पर है राजस्थान में हर रोज़ लगभग 15 हज़ार नए कोरोना संक्रमित मरीज़ों की पहचान की जा रही है और अब तक 5 हज़ार से ज़्यादा लोगों की जान गई है !

इस समय देश में सबसे अधिक संकट ऑक्सीजन का है और साथ ही यह संकट भी है कि किस  अस्पताल में कितने बेड ख़ाली है !

राजस्थान सरकार ने एक वेब पोर्टल जारी किया है यह वेब पोर्टल राजस्थान में अस्पतालों में ख़ाली हमें बेड की सूचन देगा !

लोगों को इस बात के लिए काफ़ी जद्दोजहद करनी पड़ रही थी की किस अस्पताल में कितने बेड ख़ाली हैं इसके लिए अब सरकार ने सीधे ही ऑनलाइन लाइव जानकारी उपलब्ध कराने का काम किया है!

यह जानकारीआप निम्न वेबसाइट पर क्लिक करके देख सकते हैं

covidinfo.rajasthan.Gov.in