राजस्थान के शेखावाटी जनपद के सीकर से वर्तमान सांसद सुमेदानंद सरस्वती को फिर से व झूंझुनू लोकसभा क्षेत्र से वर्तमान सांसद संतोष अहलावत की टिकट काटकर नरेन्द्र खिचड़ को उम्मीदवार बनाने की घोषणा हो गयी है!चूरु लोकसभा उम्मीदवार की घोषणा से पहले भाजपा मे बवाल मचा हुवा है!
सीकर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा ने अपने वर्तमान सांसद सुमेदानंद सरस्वती को 21-मार्च को जारी सुची में फिर से उम्मीदवार बनाने के साथ ही उन्हीं के पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं में विरोध के स्वर सुनाई देने लगे हैं!
पार्टी के दिग्गज नेताओं ने जयपुर में बुलाकर जिले के नेताओं को एकता की घूंटी पिलाने के बावजूद 25-मार्च को सीकर मे आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन मे सुमेदानंद की उम्मीदवारी का भारी विरोध व आपसी तकरार होना देखने को मिला!
सीकर के अलावा शेखावाटी का दूसरा लोकसभा क्षेत्र झूंझुनू से वर्तमान सांसद संतोष अहलावत की टिकट काटकर भाजपा के नरेन्द्र खिचड़ को उम्मीदवार बनाने से वर्तमान सांसद संतोष अहलावत ने तीखे तेवर अपनाते हुये हैं!पहले 22-मार्च को अपने सूरजगढ़ स्थित निवास पर समर्थकों की बडी सभा करके कड़ा विरोध जताया था!
सीकर व झूझूनु के अलावा शेखावाटी का तीसरा लोकसभा क्षेत्र चूरु से भाजपा ने अभी तक उम्मीदवार घोषित नहीं किया है! लेकिन टिकट को लेकर वर्तमान सांसद राहुल कस्वां व विधायक राजेन्द्र राठौड़ धड़े में घमासान मचा हुवा है!
राजेन्द्र राठौड़ चीन की दीवार की तरह राहुल कस्वां के टिकट मिलने के रास्ते में खड़े हो चुके हैं! तो सांसद राहुल फिर से चूरु से भाजपा की टिकट पाने के लिये ऐडी से लेकर चोटी तक का दम लगाकर विधायक राठौड़ को मात देने मे लगे हुये हैं! चूरु से चाहे जिसको भाजपा उम्मीदवार बनाये पर उम्मीदवार को लेकर चूरु भाजपा मे उम्मीदवार घोषणा के साथ ही बवाल मचना तय माना जा रहा है।