राजस्थान

मोहर्रम के जूलूस के साथ हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य ने की बदतमीज़ी

By Raheem Khan

August 28, 2024

राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार 26 अगस्त को शिया समुदाय द्वारा चालीसवें के मोहर्रम का रजिस्टर्ड जुलूस शिया क़ौमी इमामबाड़े से उठकर करबला के लिए पैदल निकाला गया। पिछले कई सालों से यह जुलूस दो बार साल में निकलता है एक मौहर्रम की दस तारीख़ को इमाम हुसैन की शहादत पर और दूसरा चालीस दिन बाद उनके चालीसवें पर। ये जुलूस राजस्थान प्रशासन में रजिस्टर्ड है जिसमें वक़्त, जगह और जिस रास्ते से निकलता है वो दर्ज है।

हर बार की तरह इस बार भी यह जुलूस अपने तय वक़्त पर पुलिस प्रशासन के सहयोग से शिया क़ौमी इमामबाड़ा पन्नीगरान मौहल्ला जयपुर से अपने सही समय पर उठा और सुभाष चौक होता हुआ करबला रामगढ़ मोड़ के लिए निकला। शिया समुदाय के मीडिया सेक्रेटरी रहबर रज़ा ज़ैदी ने बताया कि जैसे ही जुलूस जोरावर सिंह गेट पर पंहुचा हवामहल विधानसभा के भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य अपनी गाड़ी में आये और उतरकर रोड़़ पार करके जुलूस के पास आकर अपशब्द कहने लगे। उन्होंने जुलूस में शामिल लोगों को अपशब्द कहे और जुलूस, अलम को गालियां दीं। इसके बाद भी पूरे जुलूस में शरीक लोगों ने पुलिस प्रशासन की ज़िम्मेदारी पर जुलूस ना केवल आगे बढ़ाया बल्कि शान्ति बनाए रखी। सोमवार को चालिसवें के मोहर्रम जुलूस के साथ साथ जन्माष्टमी का भी त्योहार था और मुसलमान नहीं चाहते थे कि किसी तरह का हिन्दू मुस्लिम फ़साद हो और शान्ति भंग हो , इसलिए ख़ामोशी से शिया समुदाय मुसलमानों ने जुलूस आगे करबला की तरफ़ बढ़ाया।

जयपुर शिया कम्युनिटी ने राजस्थान सरकार से मांग की है कि भाजपा के विधायक पर कार्रवाई करे और यह तय करे कि आईंदा ऐसी बातें ना हों जिससे समाज में अशांति पैदा हो। जयपुर शिया कम्युनिटी के ज़िम्मेदार लोगों ने ब्रह्मपुरी थाने में एप्लीकेशन देकर विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ FIR दर्ज करने की भी मांग की है।

पुलिस थाना अधिकारी ब्रह्मपुरी जयपुर को शिया समुदाय द्वारा दी गई एप्लिकेशन में लिखा है कि भारतवर्ष में अनके धार्मिक आयोजन आयोजित होते रहते हैं। राजस्थान के शहर जयपुर में दिनांक 26.08.2024 सोमवार को शिया समुदाय का एक धार्मिक जूलूस जो कि पैगम्बर मोहम्मद साहब के नवासे हज़रत ईमाम हुसैन (अ.स.) के चालीसवें का जूलूस निकल रहा था। जयपुर में यह जूलूस आजादी के पहले से निकलता आ रहा है। प्रशासन द्वारा इस जूलूस को जाप्ता भी दिया जाता रहा है, क्योंकि यह रजिस्टर्ड व लाईसेंसशुदा जूलूस है एवं इसके रूट भी तय है। इस जूलूस में शिया समुदाय की आस्था का प्रतीक मुकद्दस अलमे मुबारक व शबीहे जुलजना भी मौजूद थे और इस जूलूस में हजारों की संख्या में लोग पैदल चल रहे थे। दिनांक 26.08.2024 सोमवार की शाम 5.30 से 6.00 बजे के बीच जब यह जूलूस रामगढ़ मोड़ स्थित होटल क्लब महिंद्रा के सामने पहुंचा तो उस वक्त यहां पर हवामहल विधायक बाबा बालमुकुंद आचार्य यहां पहुंचे और जूलूस पर टीका-टिप्पणी करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया तथा जूलूस के लिए गाली गलौच करके जूलूस में बाधा डाली। इससे शिया समुदाय व हज़रत ईमाम हुसैन (अ.स.) में आस्था रखने वालों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई। विधायक बाबा बालमुकुंद आचार्य के इस अभद्र व्यवहार से शिया समुदाय में बहुत नाराज़गी है।

शिया समुदाय के लोगों ने कहा कि इस घटना से मौके पर व शहर के हालात बिगड़ सकते थे लेकिन शिया समुदाय के ज़िम्मेदारान व पुलिस प्रशासन ने विधायक बाबा बालमुकुंद आचार्य के अभद्र व्यवहार से आहत लोगों से समझाइश की। इस घटना से पूरे देश के शिया समुदाय में भारी नाराजगी है, क्योंकि इतिहास में इस जूलूस में इस तरह की कोई घटना नहीं हुई। ईमाम हुसैन के चालीसवें पर पूरे देश में निकलने वाले जुलूस में सिर्फ मुस्लिम समुदाय ही नहीं बल्कि हिन्दू समुदाय की भी बहुत मान्यता है। हर समुदाय के लोग ईमाम हुसैन के जूलूस में आस्था रखते हैं। ईमाम हुसैन के जूलूस का उद्देश्य समाज में अमन, शान्ति व सदभावना का संदेश देना है। विधायक बाल बालमुकुंद आचार्य द्वारा शांति के प्रतीक इस जूलूस में अभद्र व्यवहार कर शहर का माहौल बिगाड़ने व धार्मिक सदभावना को खराब करने की पूरी कोशिश की गई।

शिया कम्यूनिटी जयपुर ने मांग की है कि उक्त घटना की जांच कर हवामहल विधायक बाबा बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ कार्यवाही की जाए। साथ ही विधायक को पाबंद किया जाए कि वो समुदाय विशेष पर टीका-टिप्पणी ना करें ताकि दोबारा ऐसी घटना ना हो तथा शहर का माहौल खराब ना हो एवं शहर में अमन व सदभावना बरकरार रहे।

वेलफेयर पार्टी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष वकार अहमद खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पुलिस साथ होने के बावजूद विधायक ने सांप्रदायिक बात कर लोगों को भड़काने की कोशिश की है, ऐसे में पुलिस का दायित्व है कि पुलिस अपनी तरफ से मुकदमा दर्ज करें ताकि ऐसे विधायकों पर अंकुश लग सके और संविधान की रक्षा हो सके। वेलफेयर पार्टी आफ इंडिया राजस्थान, राजस्थान सरकार से मांग करती है की भाजपा के विधायक पर कार्रवाई करे और यह तय करे कि आईंदा ऐसी बातें ना हों जिससे समाज में अशांति पैदा हो। 

आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने भी इस मामले पर नाराजगी जताते हुए भाजपा विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।