जमाअते इस्लामी हिन्द राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मुहम्मद नाज़िमुद्दीन

समाज

सरकार ऑक्सीजन एवं आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करे – जमाअते इस्लामी हिन्द

By admin

May 03, 2021

जमाअते इस्लामी हिन्द राजस्थान के प्रदेश मीडिया सचिव हारून रशीद ने बताया कि जमाते इस्लामी हिन्द राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मुहम्मद नाज़िमुद्दीन ने राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर कहा है कि इस समय सबसे अधिक आवश्यकता ऑक्सीजन की है अतः सरकार ऑक्सीजन तथा आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करे।

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए अब तक जो प्रयास किये हैं वे सराहनीय हैं, लेकिन इसे और बेहतर करने की आवश्यकता है।

उन्होंने मुख्यमंत्री को सुझाव दिया है कि जो सामाजिक संगठन और ग़ैर सरकारी संगठन कोविड 19 से लड़ने में अहम भूमिका निभा रहे हैं, उनसे फीडबैक लेते हुए अपनी रणनीति बनाएं और उनसे सहयोग भी लें। इससे सरकार का बोझ कम होगा।

उन्होंने पत्र में यह भी लिखा है कि, कोरोना को लेकर सरकारी प्रयासों की सही और सटीक जानकारी आमजन को मिलनी चाहिए ताकि कोरोना पीड़ितों को इलाज के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़े।

उन्होंने कोरोना जागरुकता अभियान में धर्मगुरुओं एवं सामाजिक-धार्मिक संगठनों की सहायता लेने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि कर्फ़्यू एवं लॉकडाउन के कारण बेरोज़गार हुए लोगों के भोजन एवं दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति का भी उचित प्रबन्ध सरकार को करना चाहिए।

उन्होंने पत्र के द्वारा यह मांग भी की कि निजी अस्पतालों में इलाज के खर्चे को कम से कम सुनिश्चित किया जाए ताकि लोगों को इलाज में कोई परेशानी नहीं हो। उन्होंने यह भी मांग की कि ऑक्सीज़न की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जाए तथा उसके परिवहन को सुगम बनाने के लिए उचित क़दम उठाए जाएं।

उन्होंने अपने संगठन की ओर से हर प्रकार के सहयोग की पेशकश करते हुए कहा कि प्रदेश के जिन उद्योगों में ऑक्सीजन काम आती हैं, उन्हें केवल कोविड के लिए उपयोग में लाने के लिए निर्देश जारी करें साथ ही इन उद्योगों के पास उपलब्ध ख़ाली सिलिण्डर उनसे ले कर चिकित्सकीय ऑक्सीजन सप्लाई करने में प्रयुक्त किये जाएं।