केंद्रीय क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि सरकार शाहीन बाग़ के प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने के लिए तैयार है!
उन्होने आज सुबह ट्वीट करते हुए कहा कि “कानून मंत्री ने शनिवार सुबह ट्वीट किया, “सरकार शाहीनबाग के प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए तैयार है,
यह बातचीत संरचनात्मक रूप में होनी चाहिए और नरेंद्र मोदी की सरकार उनसे संवाद करने तथा सीएए के खिलाफ उनके सभी संदेह दूर करने के लिए तैयार है.”
ग़ौरतलब है कि भाई सी ए एन आर सी और NPR के ख़िलाफ़ शाहीन बाग़ में दो महीने से अनिश्चितकालीन सत्याग्रह चल रहा है!
सत्याग्रहियों की माँग है कि नागरिकता संशोधन क़ानून (CAA) NPR और एन आर सी असंवैधानिक है और देश के मूलभूत ढांचे के ख़िलाफ़ है तथा वह इस क़ानून को रद्द करने की माँग कर रहे हैं!
शाहीन बाग़ की तर्ज़ पर देश के कई हिस्सों में लोग इस क़ानून के ख़िलाफ़ धरने पर बैठ गये हैं!
हालाँकि सरकार में बैठे लोग शाहीन बाग़ को बार बार बदनाम भी किया है! वहाँ बैठी महिलाओं पर पैसे लेकर बैठने का आरोप लगाया गया!
लेकिन पचास दिन बीत जाने के बाद भी लोग शाहीन बाग़ समेत देश के अन्य स्थानों पर इस काले क़ानून के ख़िलाफ़ डटे हुए हैं!