नज़रिया

‘I can’t Breathe’ – क्या हम 23 साल के फैज़ान को भूल गए जिसे दिल्ली पुलिस ने…?

By admin

May 31, 2020

 

“I can’t Breathe” – 23 साल के फैज़ान को भूल गए क्या ?

24 फरवरी को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें 5 युवक बुरी तरह घायल ज़मीन पर लेटे हुए थे और हैं और राष्ट्रगान गा रहे थे, इनके चारों ओर कम से कम सात पुलिस वाले थे।

दो पुलिसवाले लाठी के जोर पर कह रहे थे, अच्छी तरह गा, इनमें से 23 साल के फैज़ान की 27 फरवरी को मौत हो गयी।

24 फरवरी को फैज़ान की मां को किसी ने कहा कि आपका बेटा जीटीबी अस्पताल में है, वो वहां भागकर गयी लेकिन वहां वो नहीं मिला, फिर थाने गयी, पुलिस वालों के सामने गिड़गिड़ाई, एक बार देखने दो, छोड़ दो जैसी गुहार लगाई….

ad

लेकिन पुलिस ने ना उसे देखने दिया ना छोड़ा, 2 दिन तक लगातार उसकी मां थाने गयी फिर 26 फरवरी की रात 11 बजे पुलिस का फ़ोन आया कि आपके बेटे को ले जाओ…

दर्द से कराहते हुए नीले पड़े फैज़ान को रात को 1बजे तक अस्पताल नहीं ले जाया जा सका, अगले दिन सुबह जब पास के क्लीनिक में गए तो वहां से बड़े अस्पताल में भेज दिया गया, 27 की सुबह 11 बजे उसकी मौत हो गयी।

जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर जैसे अमेरिका की सड़कों पर अन्याय के खिलाफ हुजूम है, दिल्ली या किसी शहर की किस सड़क पर आपने देखा था कि किसी ने पूछा हो कि फैज़ान को क्यों नहीं वक्त रहते मेडिकल सुविधा मिली, अधमरा करने के बाद उसे क्यों अस्पताल में फेंक दिया गया, पुलिस वाले किस हक से उससे पैरों के तले दबाकर आज़ादी मांगने की गालियां दे रहे थे?

चले जाओ, जाना है तो फ्लेशबैक में, काला दिखेगा वहां सब कुछ !

– अवधेश