राष्ट्रीय

इमरान खान की तस्वीर हटाने से सौरव गांगुली का इनकार!

By khan iqbal

March 03, 2019

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पश्चिम बंगाल में भाजपा और उससे जुड़े संगठन बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) के ऑफिस से पाकिस्तान के क्रिकेटरों और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की तस्वीर हटाने की मांग कर रहे हैं.

इसको लेकर बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरव गांगुली का पहले कहना था कि वह जल्द ही इस पर ध्यान देंगे. लेकिन अब पूर्व भारतीय कप्तान और कैब के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इमरान खान की तस्वीर को हटाने से मना कर दिया है। वैसे पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर गांगुली पाकिस्तान के साथ सभी खेल रिश्ते तोड़ने की मांग कर चुके हैं. कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन क्रिकेट मैदान में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सहित, वसीम अकरम और जावेद मिंयादाद की भी तस्वीरें लगी हुई है।

पुलवामा आतंकी हमले के बाद विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) के स्टेडियम से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अब देश के प्रधानमंत्री इमरान खान समेत दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद और कुछ अन्य क्रिकेटरों की तस्वीरें हटा दी गईं है.

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के ऑफिस से भी पाकिस्तान के क्रिकेटरों की तस्वीरों को हटा दिया गया है. इन सभी क्रिकेटरों की तस्वीरों को हटाकर आरसीए के स्टोर में रख दिया गया है.

इस पूरे घटनाक्रम पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत के कुछ स्थलों से उसके पूर्व खिलाड़ियों की तस्वीरों को हटाया जाना ‘अफसोसजनक’ है और वह इस मुद्दे को आईसीसी की बैठक के दौरान बीसीसीआई के साथ उठाएगा.  खेल तो हमेशा राजनीतिक तनाव को कम करने में अहम भूमिका निभाता रहा है.

भाजपा कार्यकर्ताओं और कैब के इस विवाद को भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के विवाद के रूप में भी देखा जा रहा है क्योंकि सौरव गांगुली को बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष बनाने में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की विशेष भूमिका रही है।