जनमानस विशेष

दौसा में कांग्रेस का 15 साल का सूखा समाप्त कर पाएँगी सविता मीणा!भाजपा क कौन गोलमा या हुड़ला!

By khan iqbal

March 29, 2019

दौसा में साल 2004 के बाद नहीं जीत पाई है कांग्रेस, क्या इस बार सविता मीणा तोड़ देगी यह क्रम

लोकसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार रात अपने 31 उम्मीवारों की सूची जारी की। इसमें राजस्थान के 25 लोसकभा क्षेत्र में से 19 उम्मीदवारों के नाम शामिल है। राजस्थान की सबसे हॉट सीट दौसा से कांग्रेस पार्टी ने सविता मीणा पर विश्वास जताया है। बता दें कि सविता मीणा दौसा विधाायक मुरारी लाल मीणा की पत्नी है।

गौरतलब है कि साल 2009 में परिसिमन के बाद दौसा सीट को जनजाति के लिए आरक्षित कर दी गई। साल 2009 में यहां से डॉ. किरोडीलाल मीना व साल 2014 में भाजपा के हरीश मीना सांसद चुने गए। हालांकि अब हरीश मीना कांग्रेस से विधायक है।

हांलाकि सविता मीणा बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र से दो बार निर्दलीय चुनाव लड़ चुकी है। हालांकि एक बार वे डमी प्रत्याशी के रूप में थी। इसके अलावा सविता मीणा जिला परिषद सदस्य का भी चुनाव लड़ चुकी है। लेकिन इन दोनों चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पडा।

आपको बता दें कि दौसा प्रदेश की सबसे हॉट मानी जाती है। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां से बीजेपी के हरीश मीणा विजयी रहे। दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी डा. किरोडी लाल मीणा और तीसरे नंबर पर कांग्रेस के प्रत्याशी नमोनारायण मीणा रहे थे।

दौसा से आखिरी बार कांग्रेस ने साल 2004 में जीत का परचम लहराया था। साल 2004 में सचिन पायलेट यहां से सांसद चुने गए थे। इसके बाद दो बार कांग्रेस को यहां से हार का सामना करना पडा। इसलिए इस बार सविता मीणा के सामने यह चुनौती हो सकती है।

हालांकि भाजपा ने अभी तक दौसा से अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। भाजपा की ओर से 2014 में विजयी रहे हरीश मीणा अब कांग्रेस में है।

ऐसे में भाजपा के सामने यहां से प्रत्याशी को लेकर संशय बरकरार है। क्योंकि जहां एक तरफ डा. किरोडीलाल मीणा की पत्नी गोलमा देवी टिकट मांग रही है।

तो महवा विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुडला भी ​टिकट मांग रहे है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि यहां से भाजपा अबकी बार किसको उम्मीदवार बनाती है।