भारत बांग्लादेश के बीच नागपुर में खेले गए आख़री टी-20 मुकाबले में हेट्रीक बनाने वाले दीपक चाहर पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने श्रेयस अय्यर के अर्द्धशतक की मदद से निर्धारित ओवरों में 174 रन बनाए!
जब बारी आई बांग्लादेश की तो एक समय लग रहा था कि वो आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लेंगे पर फिर दीपक चाहर के कहर के सामने बांग्लादेश के बल्लेबाज लड़खड़ाते नजर आए और चाहर के 3.2 ओवर में 7 रन देकर 6 विकेट लिए परिणाम स्वरूप बांग्लादेश निर्धारित ओवरों में 144 रन ही बना सकी और 30 रन से हार का सामना करना पड़ा!
दीपक चाहर मूलतः आगरा से ताल्लुक रखते हैं पिता इंडियन एयर फोर्स में नौकरी करते थे तो उनका स्थानांतरण गंगानगर में हुआ वहीं उन्होंने क्रिकेट की शिक्षा ग्रहण की और राजस्थान से ही उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया !
पहली बार वह 2010-11 के रणजी ट्रॉफी सीजन के पहले मैच में सुर्खियों में आए थे जब हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 8 विकेट लिए थे और हैदराबाद को 21 रनों पर ढेर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
-ब्रज मोहन