राजस्थान के नागौर ज़िले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आयी है!
घटना इतनी दर्दनाक और शर्मिंदगी वाली है कि इससे जिसने भी सुना पानी पानी हो गया!
यह घटना नागौर के पाँचोड़ी थाना क्षेत्र इलाक़े में करनु गाँव की है जहाँ एक दलित युवक को एक दर्जन से ज़्यादा लोगों ने पहले तो बाँध कर लात घूसों और चमड़े की बेल्ट से बुरी तरह मारा और उसके बाद उसके गुप्तांगों में पेट्रोल और पेचकस डाल दिया!
दरअसल सोननगर(भोजास) निवासी 24 वर्षीय विसराम पुत्र जगदीश करनुं गांव में मोटरसाइकल सर्विस सेंटर पर अपनी बाइक की सर्विस करवाने गया था सर्विस होने के बाद वह कैश काउंटर पर खड़ा था !
जहाँ चोरी के शक होने के कारण उसे वहाँ मौजूद युवकों ने घेर लिया और उसकी भयंकर रूप से पिटाई की!
उसके बाद पास ही एक जगह ले जाकर उसे नंगा किया गया और उसके गुप्तांग में पेट्रोल और पेचकस डाला गया है!
हद तो तब हुई जब मारपीट करने वाले अपराधियों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया और फिर उसे बाद में सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दिया!
घटना के बारे में बताते हुए लेखक और राजस्थान के प्रसिद्ध दलित विचारक भँवर मेघवंशी ने फ़ेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “राजस्थान के नागौर जिले की यह घटना हैवानियत की हद है कैसा बर्बर समाज है यह ?
अशोक गहलोत जी, सचिन पायलट जी ,अगर आपकी सरकार इन दरिंदों को कठोर सजा नहीं दे सके तो आपका यह शासन और प्रशासन हमारे किसी काम का नहीं है!
लानत है उस शासन पर जो कमजोर वर्ग को सुरक्षा न दे सकें।
शर्मनाक और निंदनीय कांड ! लगता है कि राजस्थान में सरकार का कोई इकबाल नहीं बचा है।”
पीड़ित की तरफ़ से जो प्राथमिकी दर्ज करवाई है उस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ़्तार भी किया है उन पर SC-ST एक्ट और अन्य धाराएँ लगाई गई हैं!