राष्ट्रीय

लोकसभा चुनाव के लिए जारी कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची में क्या ख़ास है

By khan iqbal

March 07, 2019

 

लोकसभा इलेक्शन का शंखनाद लगभग हो चुका है.हालाँकि अभी चुनाव आयोग ने तारीख़ों की घोषणा नहीं की है.

और न ही आचार संहिता लगी है. इस बीच और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करती है.हालाँकि सूची में सिर्फ़ 15 नाम है.

जिसमें कांग्रेस के वो नाम शामिल हैं जो पहले से ही लगभग तय माने जा रहे थे.

राहुल गांधी और सोनिया गांधी अपनी परंपरागत सीटों अमेठी और रायबरेली से प्रत्याशी होंगे. इसमें देखने वाली बात ये है कि इन पंद्रह नामों में से ग्यारह नाम तो उत्तरप्रदेश से हैं.

ऐसा माना जा रहा है कि बसपा सपा गठबंधन पर कांग्रेस दबाव बना रही है हालाँकि दबी ज़ुबान में ये बात कही जा रही है की सपा बसपा गठबंधन कांग्रेस को 15 सीटें देने के लिए तैयार हैं.

लेकिन कांग्रेस ने 11 नाम ज़ाहिर कर के इक यह बताने की कोशिश की है कि 11 नाम तो उनके पास ऐसे हैं जो मज़बूत है और जीतने के क़ाबिल हैं.

जिसमें से तीन सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशी उतारे गए हैं! सहारनपुर से इमरान मसूद,फ़र्रुख़ाबाद से सलमान ख़ुर्शीद और बदायूं से सलीम इक़बाल शिरवानी को टिकट दिया गया है! क्योंकि मुसलमान वोट तीनों ही पार्टियों सपा बसपा और कांग्रेस का परंपरागत वोटर रहा है.

इसलिए कांग्रेस ने यहाँ तीन मुस्लिम प्रत्याशियों को उतारकर सपा बसपा महागठबंधन को एक संदेश देने की कोशिश की है! इसके अलावा चार सीटों पर गुजरात में घोषणा हुई है.