राजनीति

शेखावटी की सभी तीन लोकसभा सीटों पर कांग्रेस कर सकती है क्लीन स्वीप!

By khan iqbal

May 07, 2019

राजस्थान के दुसरे चरण के मतदान के बाद कांग्रेस मजबूत नजर आई।

राजस्थान के इतिहास मे सीकर लोकसभा क्षेत्र की धोद व दातांरामगढ विधानसभा क्षेत्र मे अनेक बूथों पर लाल रगं दोरंग के झंडे मे लिपटे नजर आने के बावजूद धोद मे कांग्रेस-भाजपा मे कड़ा मुकाबला है!

तीन रंग का झंडा बराबर या मामूली अंतर की बढत से लहराता नजर आया!

दांतारामगढ़ क्षेत्र में धोद जैसा होने के बावजूद कमसे कम दस हजार या इससे अधिक की कांग्रेस को बढ़त मिलती नज़र आ रही है!

सीकर विधानसभा से कांग्रेस की बडी बढत चोमू व श्रीमाधोपुर की कमजो़री को खाकर भी बढत मे रहेगी!

लक्ष्मनगढ व नीमकाथाना में कांग्रेस की बढत के साथ साथ कांग्रेस उम्मीदवार सुभाष महरिया की जीत पक्की मानी जा रही है!

सीकर व खण्डेला मे कांग्रेस जिम्मेदार ज़रा कमजो़री मे नज़र आये पर सीकर में मुस्लिम बूथों ने मतदान प्रतिशत में बढोतरी व खण्डेला मे निर्दलीय विधायक व किसान मतो का कांग्रेस की तरफ जबरजस्त जुड़ाव कांग्रेस की बढत बता रहा है!

कांग्रेस उम्मीदवार नागौर लोकसभा क्षेत्र की लाडनुं, डीडवाना, मकराना व परबतसर मे कांग्रेस अच्छी खासी बढत लेकर कुचामन व जायल के नुकसान को पचाकर भी बढत मे नजर आ रही है!

नागौर विधानसभा क्षेत्र मे मुकाबला कड़ा बताया जा रहा है। भाजपा के परम्परागत राजपूत मतों का बड़ा तबका़ भाजपा समर्थित रालोपा उम्मीदवार बेनीवाल को घुटने टिकाता नज़र आया। सबकुछ मिलाकर कांग्रेस उम्मीदवार ज्योति मिर्धा जीतती नजर आई।

झुंझूनू लोकसभा मे मुकाबला कड़ा होने के बावजूद झूंझुनू शहर, सुरजगढ, उदयपुरवाटी, नवलगढ़, फतेहपुर व खेतड़ी को मिलाकर कांग्रेस उम्मीदवार बडी बढत बनाने के साथ मण्डावा, व पिलानी की मामूली कमजोरी भी कांग्रेस आसानी से हजन कर सकती है!

सभी तरह के दावों को खारिज करते हुये कांग्रेस उम्मीदवार श्रवण चौधरी झूंझुनू व फतेहपुर के कांग्रेस जिम्मेदार की सुस्ती के बावजूद बढत बना रहे है।