{"source_sid":"6F7746B0-CC14-4B1B-A30E-51307737A072_1597256072113","subsource":"done_button","uid":"6F7746B0-CC14-4B1B-A30E-51307737A072_1597256072096","source":"other","origin":"gallery"}

राष्ट्रीय

कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी के निधन के बाद ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा “अरेस्ट संबित पात्रा”!

By admin

August 13, 2020

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी की आज हार्टअटैक से मौत हो गई उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई जब वो एक TV चैनल में लाइव डिबेट कर रहे थे.

डिबेट में उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा व समेत अन्य लोग शामिल थे.

राजीव त्यागी की अचानक हुई मौत के बाद भारतीय मीडिया में घुटन भरे अनैतिक माहौल बनने पर बहस शुरू हो गई है.

जिसमें ख़ास तौर से व्यक्तिगत टिप्पणियों और व्यक्तिगत आरोप प्रत्यारोप अपनी सीमाओं से बाहर चले गए हैं इस डिबेट में संबित पात्रा ने राजीव त्यागी पर व्यक्तिगत टिप्पणियां की.

उनके सर पर लगे टीके पर टिप्पणी की और उन्हें ग़द्दार और जयचंद बताया उसके तुरंत बाद ही राजीव त्यागी की तबियत बिगड़ गई.

अब ट्विटर पर संबित पात्रा को गिरफ़्तार करने की माँग करते हुए ट्वीट किए जा रहे हैं और भारत में अरेस्ट संबित पात्रा का नम्बर वन पर ट्रेंड कर रहा है.

एक ट्विटर यूज़र श्रीवत्स ने लिखा कि “साम्बित पात्रा, आप कायर संघ परिवार से आते हैं, जिन्होंने भारतीयों के खिलाफ अंग्रेजों का समर्थन और किया और उनके जूते चाटे हैं”

आप कैसे गाली दे सकते हैं और राजीव त्यागी को जय चंद कहते हैं? आप और आपके पुरखे जय चंद से सबसे बड़े देशद्रोही हैं”

एक अन्य ट्वीटर यूज़र सूर्यवीर सिंह ने लिखा “इस अपराधी को गिरफ्तार करें, जिसके पास साथी प्रवक्ता के लिए कोई सम्मान नहीं है और शून्य शालीनता है।

यह व्यक्ति वर्बल डाईरिया से पीड़ित है।