राष्ट्रीय

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी की याद में जयपुर में हुई श्रद्धांजलि सभा

By Raheem Khan

May 28, 2024

जयपुर में सोमवार 27 मई को एक ताज़ियती जलसे (श्रद्धांजलि सभा) का आयोजन हुआ। यह जलसा ईरान के राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी तथा उन के साथ दुर्घटना मे शहीद हुए साथियों की याद मे शिया वक़्फ़ इमाम बारगाह हकीम मोमिन अली पन्नीग्रान मे हुआ। यह ताज़ियती जलसा जयपुर शिया कम्युनिटी और राजस्थान मुस्लिम फोरम ने मिलकर ऑर्गेनाइज़ किया।

इस जलसे मे मौलाना सैयद सादिक हुसैन हुसैनी, मौलाना सैयद नाज़िश अकबर काज़मी, मौलाना सैयद अली इमाम नक़वी, मौलाना सैयद असद अली मीर, मोहम्मद नाज़िमुद्दीन अमीर ए हल्का जमाते ए इस्लामी हिन्द राजस्थान, हाफ़िज़ मन्ज़ुर अली खान नायब सदर जमीयत उलेमा ए हिन्द राजस्थान, नईम क़ुरैशी, नईम रब्बानी आदि मोजूद रहे। 

जलसे की निज़ामत वकार अहमद खान प्रदेश अध्यक्ष WPI राजस्थान ने सँभाली। सभी ने इस जलसे मे ईरान के राष्ट्रपति के साथ हुए इस चौंका देने वाले हादसे पर गहरा दुख जताया। इस जलसे में आए कुछ लोगो ने अपने ईरान की यात्रा के समय को याद करते हुए ईरान के राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी से मुलाकात को भी याद किया। उन्होंने बताया वह साधारण स्वभाव के इंसान थे।

मौलाना सैयद सादिक हुसैन हुसैनी जो के ईरान में राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी के जनाज़े में मोजूद थे, उन्होंने भी जयपुर में इस जलसे को संबोधित किया। उन्होंने सदर इब्राहीम रईसी की जीवनी पर रोशनी डालते हुए बताया इब्राहीम रईसी और उनके साथी पूरी इंसानियत के लिय एक मिसाल है। अन्याय के खिलाफ़ और मज़लूमों की हिमायत कैसे की जाती है यह पाठ हमें सभी शहीदों ने दिया है उनकी शहादत को हमेशा याद किया जायगा।