राष्ट्रीय

चंद्रशेखर रावण ने मोदी के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ने से किया इनकार,वजह जान लीजिए!

By khan iqbal

April 17, 2019

भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आज़ाद ने कुछ दिनों पहले यह ऐलान किया था कि वो वाराणसी से नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ेंगे!

लेकिन चंद्रशेखर आज़ाद ने अब इस से मना कर दिया है!

‘मिरर नाउ’ को दिए गए इंटरव्यू में चंद्रशेखर ने कहा, ‘पहले उम्मीद थी कि महागठबंधन मुझे समर्थन देगा लेकिन महागठबंधन का समर्थन न मिलने से मुझे निराशा हाथ लगी है.

मेरा अंतिम उद्देश्य नरेंद्र मोदी को हराना है. बहुजन वोट मेरे लड़ने से बंट जाएगा. अगर फूट पड़ेगी तो लूट मचेगी.’

कौन हैं चंद्रशेखर आज़ाद

चंद्रशेखर आज़ाद भी भीम आर्मी के संस्थापक हैं 2017 में सहारनपुर में राजपूतों और दलितों के बीच हुए संघर्ष में मुख्य केंद्र चंद्रशेखर रावण थे!

उनके ऊपर उत्तर प्रदेश कि योगी सरकार ने रासुका लगाया था कई महीने जेल में रहने के बाद चंद्रशेखर रावण देश में दलित युवाओं के आइकन बन गए थे!

प्रियंका गांधी के भी बनारस से चुनाव लड़ने की चर्चाएँ हैं

पिछले दिनों मीडिया में कई रिपोर्ट साईं जिन के अनुसार कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी बनारस से चुनाव लड़ना चाहती हैं.

एक पत्रकार ने जब प्रियंका गांधी से पूछा कि आप कहाँ से चुनाव लड़ेंगी तब प्रियंका गांधी ने कहा कि “बनारस से क्यों नहीं”!