BJP सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने महात्मा गांधी के द्वारा स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ने को ड्रामा बताया है!
हेगड़े ने कहा कि ‘’ये तथाकथित नेता एक बार भी पुलिस द्वारा नहीं पीटे गए. आजादी की उनकी लड़ाई एक बड़ा ड्रामा था. यह असली लड़ाई नहीं थी.’’
बीजेपी सांसद ने महात्मा गांधी की भूख हड़ताल को भी ड्रामा करार दिया.
उन्होंने कहा, ”कांग्रेस का समर्थन करने वाले लोग कहते हैं कि भारत को आजादी भूख हड़ताल और सत्याग्रह की वजह से मिली. अंग्रेजों ने सत्याग्रह की वजह से भारत नहीं छोड़ा था.”
हेगड़े विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं वो पहले भी “संविधान को बदलने की बात” कहकर विवादों में आ चुके हैं! इस बार उन्हें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान को ही नाटक क़रार दे दिया है !
उन्हें लगता है कि अंग्रेजों ने भारत को आज़ादी कुंठा में आकर दी थी!