राजनीति

भाजपा विधायक ने कहा मायावती बाल रंग कर जवान दिखना चाहती हैं!

By khan iqbal

March 19, 2019

विवादास्पद बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले यूपी के भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने इसबार बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ आपत्ति जनक टिप्पणी की है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने मायावती पर टिप्पणी करते हुए कहा कि असली रूप-रंग छुपाकर युवा दिखने का शौक रखने वाली मायावती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बेवजह शौकीन कहती हैं. भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी पर बसपा प्रमुख मायावती द्वारा ट्वीट करके निशाना साधने का जवाब देते हुए कहा कि , ‘मायावती जी 65 की उम्र में विदेश जाकर फेशियल करवाती हैं और अपने बाल रंगवाती हैं. वह हमारे नेता को शौकीन बोलती हैं.’ उन्होंने मायावती को नसीहत देते हुए कहा कि असली रूप को छिपाकर युवा दिखने की प्रवृत्ति को ही शौक कहा जाता है.

न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) द्वारा जारी किए गए वीडियो में विधायक जी कह रहे हैं कि ‘देखिए मायावती जी तो क्या कहेंगी मायावती जी तो खुद रोज फेशियल करवाती हैं। जो खुद फेशियल करवाती हैं वो हमारे नेता को क्या कहेंगी वो तो खुद शौकीन है। अगर कोई वस्त्र पहनता है तो वस्त्र पहनना कोई शौक नहीं है। शौकीनी की बात तो यह होती है बाल पका हुआ और फिर भी मायावती जी आज भी खुद को जवान साबित कर रही हैं। जो बाल पका हुआ है 60 वर्ष की उम्र हो गई, लेकिन सब बाल काले हो गए है। इसको कहते है बनावटी शौक। मायावती जी फेशियल करतीहैं, बाल काला करवा ली हैं हमारे मोदी जी तो भई एक वस्त्र है और वस्त्र साफ-सुथरे वस्त्र पहनना अगर शौक है तो फिर और ‘शौक’ की परिभाषा क्या होगी’।

इससे पहले भी भाजपा विधायक विवादित बयान देते रहें हैं। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर भी आपत्ति जनक  बयान दे चुके हैं। साल 2018 विधानसभा चुनाव के नतीजे आने पर उन्होंने कहा था कि दलितों को आसमान पर नहीं चढ़ाना चाहिए।

दरअसल मायावती ने एक ट्वीट कर प्रधानमंत्री पर तंज कसा था। बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री के पहनावे पर कमेंट किया था। उन्होंने ट्वीट में लिखा था कि “सादा जीवन उच्च विचार के विपरीत शाही अन्दाज में जीने वाले जिस व्यक्ति ने पिछले लोकसभा आमचुनाव के समय वोट की खातिर अपने आपको चायवाला प्रचारित किया था, वे अब इस चुनाव में वोट के लिये ही बड़े तामझाम व शान के साथ अपने आपको चौकीदार घोषित कर रहे हैं। देश वाकई बदल रहा है?”