जनमानस विशेष

बिजयनगर मामले के आरोपी के साथ वकीलों ने की अजमेर अदालत में पिटाई

By Raheem Khan

March 04, 2025

अजमेर। अजमेर संभाग में ब्यावर जिले के बिजयनगर में स्कूली लड़कियों के साथ कथित रेप और ब्लैकमेल कांड का मुद्दा इस समय पूरे राजस्थान में गरमाया हुआ है। पुलिस अब तक इस केस में 3 नाबालिग समेत कुल 13 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस के मुताबिक, इस केस में कुछ और लोगों के नाम सामने आए हैं, जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इस मामले का एक आरोपी पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी भी पुलिस की गिरफ्त में है। सोमवार को हकीम कुरैशी को अजमेर की अदालत में पेश किया गया. जहां स्पेशल पॉक्सो कोर्ट ने उसे 11 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. कोर्ट से बाहर निकलते समय गुस्साए वकीलों ने हकीम कुरैशी को पीट दिया.

आरोपी हकीम कुरैशी की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में पेशी के बाद कोर्ट से बाहर निकलते समय हकीम कुरैशी पर वकीलों का गुस्सा फूट पड़ा. इस दौरान वकीलों ने हकीम कुरैशी की थप्पड़, लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी.

कुछ वकील टेबल और कुर्सियों पर चढ़कर भी आरोपी कुरैशी की पिटाई करते दिखे. इस पर पुलिस ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन काफी मशक्कत करनी पड़ी. हकीम कुरैशी को वकीलों से बचाने के चक्कर में कुछ पुलिसकर्मी भी लड़खड़ाकर गिर पड़े. भारी हंगामे के बीच पुलिस किसी तरह आरोपी को सुरक्षित ले जाने में सफल रही. 

अजमेर पॉक्सो कोर्ट ने पूर्व पार्षद को 11 मार्च तक जेल भेजने का आदेश दिया है। इससे पहले 9 आरोपी जेल में है। वहीं 3 आरोपी बाल सुधार गृह में है।

मामले में आरोपियों का सहयोग करने पर पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने दो बार कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया था। आज रिमांड अवधि खत्म होने पर वापस अजमेर पॉक्सो कोर्ट में पेश किया गया। बिजयनगर एसएचओ के नेतृत्व में आरोपी को कोर्ट लाया गया था।

आरोपी को जैसे ही पुलिस कोर्ट लेकर पहुंची वकीलों का झुंड इकट्‌ठा होना शुरू हो गया था। वकीलों को इकट्‌ठा होते देखकर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता बुलाया था। पेशी के बाद जैसे ही आरोपी पूर्व पार्षद को बाहर लाया गया, वकीलों ने उस पर हमला कर दिया।

बीच-बचाव में वकीलों की पुलिस से धक्का-मुक्की हो गई। कई वकील और पुलिस गिरते-गिरते बचे। वकीलों के गुस्से को देखते हुए पुलिसकर्मी आरोपी को भगाते हुए लेकर गए और जीप में बैठाकर बिजयनगर के लिए रवाना हुए। इससे पहले भी वकीलों ने बिजयनगर कांड के आरोपियों को कोर्ट में पीटा था।

सबसे पहले 15 फरवरी को बिजयनगर थाने में एक नाबालिग ने मामला दर्ज कराया था। उसके बाद एक और नाबालिग ने मामला दर्ज कराया था। फिर तीन लड़कियों के पिता की ओर से भी रिपोर्ट दी गई थी। आरोप है कि ये प्राइवेट स्कूल में पढ़ रही नाबालिग लड़कियों का रेप और अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर आरोपी ब्लैकमेल कर रहे थे। आरोप है कि जबरन धर्मांतरण के लिए भी विवश कर रहे थे। पुलिस ने पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

बिजयनगर नगर थाना पुलिस ने मामले में दोषी 13 आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया था। इस दौरान आरोपियों के बयानों को टेली किया गया। इसके अलावा मौका तस्दीक की गई। इसके बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से सोहेल, रेहान, श्रवण जाट, करीम, आशिक, लुकमान, अफराज, पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी, जावेद, कैफे संचालक सांवरमल को जेल भेजा दिया था।

मानवाधिकारों को समर्पित संस्था पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज (पीयूसीएल) ने अजमेर के न्यायालय परिसर में वकीलों द्वारा सोमवार को बिजयनगर मामले के आरोपी पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी के साथ मारपीट की निंदा की है तथा प्रशासन से इस कृत्य के दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।