राजस्थान

बारां: अंजुमन इत्तिहाद ए बाहमी का धरना प्रदर्शन, अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

By Raheem Khan

July 23, 2024

बारां। राजस्थान के बारां जिले में अंजुमन इत्तिहाद ए बाहमी ने अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को अंजुमन चौराहे पर प्रातः 10 बजे एक बड़ा धरना प्रदर्शन अंजुमन इत्तिहाद ए बाहमी के सदर अहतशामउद्दीन सिद्दीकी के नेतृत्व में किया।

धरना प्रदर्शन में दिनांक 17 जुलाई को बारां शहर में ताज़िए के दिन असामाजिक तत्वों द्वारा प्राचीन छत्री के शिखर को खण्डित करने वालों, वीडियो वायरल कर समाज में असंतोष, भय ,फैलाकर बाज़ार बंद करवाने, ताज़िए नहीं निकलने देने एवं जुमे की नमाज़ को अपमानित और बदनाम करने, सांवलियाजी के मंदिर के सामने पुलिस बैरिकेडिंग पर सौ से अधिक लोगों के लाठी व तलवारें लेकर ताज़िए के जुलूस में अवरोध पैदा करने, आपत्तिजनक एवं भड़काऊ नारे लगाकर इस्लाम और उसके अनुयायियों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने, जामा मस्जिद के पास ताज़िए के जुलूस पर पत्थर फेंकने एवं थाना कोतवाली बारां पर लाठियां लेकर जुलूस के रुप में पहुंच कर पुलिस के साथ बदसलूकी करने व राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामलों में एफआइआर दर्ज कर समुचित कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन मुख्यमंत्री राजस्थान के नाम ज़िला कलेक्टर बारां के प्रतिनिधि तहसीलदार बारां मनोज कुमार खत्री एवं पुलिस अधीक्षक बारां के नाम पुलिस अधीक्षक बारां के प्रतिनिधि ओमेंद्र सिंह शेखावत वृताधिकारी वृत्त बारां को असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन सौंपा।

पुलिस अधीक्षक को दिए गए ज्ञापन के साथ एक डी वी डी भी दी गयी जिसमें छै वीडियो है जो सभी दिनांक 17 जुलाई को हुई घटनाओं की साक्ष्य के सम्बन्ध में है।

अंजुमन इत्तिहाद ए बाहमी ज़िला बारां के प्रवक्ता शाहिद इकबाल भाटी ने बताया कि इस धरने को अंजुमन के शूरा सदस्य अशरफ देशवाली , ज़ाकिर पार्षद, अब्दुल अज़ीज़ उर्फ अज्जु पार्षद, वसीम मंसूरी और अंजुमन के जनरल सेक्रेटरी आबिद हुसैन अंसारी ने संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की ।

सदर अहतशामउद्दीन सिद्दीकी ने अपने वक्तव्य में 5 सूत्री ज्ञापन पढ़ कर सुनाया और अंत में प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो समाज को कठोर कदम उठाना पड़ेगा। धरना प्रदर्शन को ज़ाकिर रंगरेज़ ने संचालित किया। धरना प्रदर्शन में सैकड़ो की तादाद में समाज के व्यक्ति उपस्थित थे।