जनमानस विशेष

बिजयनगर की घटना को समुदाय विशेष से जोड़ना अनुचित – मुहम्मद नाज़िमुद्दीन

By Raheem Khan

March 03, 2025

जयपुर। जमाअते इस्लामी हिन्द राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मुहम्मद नाज़िमुद्दीन ने कहा कि गत दिनों ब्यावर ज़िले के बिजयनगर में स्कूली छात्राओं के साथ हुई घटना बहुत ही शर्मनाक व निन्दनीय है। राजस्थान में महिलाओं और बच्चियों के साथ इस तरह की घटनाओं का बढ़ना बहुत ही चिन्ताजनक है जिस पर क़ाबू पाने के लिए समाज व सरकार को ठोस प्रयास करने की आवश्यकता है।

उन्होनें कहा कि इस मामले में बारबार समुदाय विशेष का नाम लेकर और आरोपियों के नाम मीडिया में देकर इस घटना को साम्प्रदायिक रूप देने की भरपूर कोशिश की जा रही है जबकि हमारा मानना यह है कि आरोपी चाहे कोई भी हो, उसको समुदाय विशेष से जोड़ना अनुचित है और जब तक न्यायालय द्वारा अपराध साबित न हो जाए किसी आरोपी को दोषी अथवा अपराधी नहीं कहा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि अगर एक युवा आरोपी है तो उसके अपराध की पूरे परिवार को तो सज़ा नहीं दी जा सकती। इसी तरह घटना को बुनियाद बना कर मस्जिद व क़ब्रिस्तान को नोटिस जारी करना, क़ब्रिस्तान के गेट को सील करना किसी भी तरह न्यायोचित नहीं कहा जा सकता।

उन्होंने कहा कि हम यह मांग करते है कि उक्त घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों को सख़्त सज़ा दी जाए। इस घटना की आड़ में बेक़ुसूर लोगों को अकारण प्रताड़ित ना किया जाए। नगर पालिका द्वारा आरोपियों के घरो को नोटिस जारी करना और घरों को बुलडोज़ करने की कार्यवाही करना अन्याय पूर्ण, अनैतिक व सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना है जिसे तुरन्त रोका जाना चाहिए।