{"total_effects_actions":0,"total_draw_time":0,"layers_used":0,"effects_tried":0,"total_draw_actions":0,"total_editor_actions":{"border":0,"frame":0,"mask":0,"lensflare":0,"clipart":0,"text":0,"square_fit":0,"shape_mask":0,"callout":0},"effects_applied":0,"uid":"B6BFA7BC-F546-459A-B8FE-6BF5BB392125_1555654007934","width":750,"photos_added":0,"total_effects_time":0,"tools_used":{"tilt_shift":0,"resize":0,"adjust":0,"curves":0,"motion":0,"perspective":0,"clone":0,"crop":0,"enhance":0,"selection":0,"free_crop":0,"flip_rotate":0,"shape_crop":0,"stretch":0},"remix_data":["add_photo_directory"],"origin":"gallery","height":398,"subsource":"done_button","total_editor_time":86,"brushes_used":0}

राजस्थान

हर सभा में रवीश कुमार का ज़िक्र क्यूँ कर रहे हैं अशोक गहलोत!

By khan iqbal

April 22, 2019

लोकसभा चुनाव का प्रचार जारी है राजस्थान में पहले चरण का चुनाव 29 अप्रैल और दूसरे चरण का चुनाव चिन्ह मई को होगा सभी राजनैतिक दल अपने अपने स्तर पर प्रचार कर रहे हैं.

लेकिन अशोक गहलोत अपने हर भाषण में NDTV के वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार का नाम ले रहे हैं.

कुछ दिन पहले जोधपुर ने अपने पुत्र वैभव गहलोत के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए अशोक गहलोत ने लोगों से पूछा कि हाथ उठाइए कितने लोग NDTV देखते हैं !

उसके बाद उन्होंने रवीश कुमार का ज़िक्र करते हुए कहा कि रवीश कुमार ख़ुद TV पत्रकार हैं लेकिन जिस तरह से TV मीडिया इस वक़्त प्रोपेगंडा का शिकार है ख़ुद रवीश कुमार ने इन लोगों से अपील की है कि ढाई महीने के लिए TV देखना बंद कर दें!

अशोक गहलोत ने रवीश कुमार की इस अपील पर लोगों को अमल करने की सलाह भी दी!

उसके बाद जयपुर में हुई ज्योति खंडेलवाल के समर्थन में हुई सभा में भी अशोक गहलोत ने यही बात कही!

आज उदयपुर में कांग्रेस प्रत्याशी रघुवीर मीणा की समर्थन में हुई सभा में अशोक गहलोत ने फिर से यही बात दोहराई!

ग़ौरतलब है कि रवीश कुमार मोदी सरकार के ख़िलाफ़ मुखर रहे हैं वो मीडिया में व्याप्त सत्ता लोलुपता के विरुद्ध हमेशा बोलते हैं!