कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सोनिया गांधी के निजी सलाहकार अहमद पटेल का आज 71 साल की उम्र में दिल्ली के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया.
अहमद पटेल को कोरोना संक्रमण के बाद हुई स्वास्थ्य सम्बंधी समस्याओं सेजूझना पड़ रहा था.
अहमद पटेल लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी की अंदर और बाहर की योजनाओं के शिल्पकार माने जाते थे कांग्रेस अध्यक्ष के बाद अहमद पटेल का क़द पार्टी में सबसे बड़ा माना जाता था!
उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस नेता राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी,दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जैसे नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए अपना निजी नुक़सान बताया!
गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “ राजनीतिक संबंध के अलावा,मैं अपने करीबी दोस्त अहमद भाई के निधन से बहुत दुखी हूं. उनका असामयिक निधन मेरे लिए एक व्यक्तिगत क्षति है.
आज मैंने एक करीबी दोस्त और एक विश्वसनीय साथी खो दिया है.अहमद भाई द्वारा छोड़े गए शून्य को कोई नहीं भर सकेगा.”