जनमानस विशेष

APCR ने शुरू किया राज्य स्तरीय कानूनी जागरूकता अभियान, जयपुर में हुआ शुभारंभ

By Raheem Khan

January 02, 2025

जयपुर। एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्टशन ऑफ सिविल राइट्स (APCR) राजस्थान चेप्टर की ओर से आदर्श नगर स्थित एपीसीआर प्रदेश कार्यालय में राज्य स्तरीय कानूनी जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। यह अभियान एक जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक चलाया जाएगा। इस अभियान के द्वारा राजस्थान के सभी जिलों में आमजन के लिए कानूनी जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें आम जनता को कानून के विभिन्न पहलुओं और उनके अधिकारों की जानकारी दी जाएगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एपीसीआर के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट सैयद सआदत अली ने अभियान के उद्देश्य बताते हुए कहा कि एपीसीआर राज्य में सभी समाजों को कानून के प्रति सजग करना, विभिन्न समाजों व वर्गों के लोगों को एपीसीआर से जोडना, संगठन के द्वारा ज्यादा से ज्यादा पैरालीगल वालंटियर्स को जोडना, पूरे प्रदेश में बड़े स्तर पर एपीसीआर का परिचय करवाना है। साथ ही साथ इस मौके पर उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत कानूनी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करवाना, गेट टूगेदर प्रोग्राम, व्यक्तिगत मुलाकात, प्रदेश पदाधिकारियों के सभी जिलों के दौरे, पैनल डिस्कशन, आरटीआई वर्कशॉप, पैरालीगल वालंटियर्स वर्कशॉप, डॉक्यूमेंशन वर्कशॉप, लीगल क्लिनिक, संगठन परिचर्चा, मीडिया से वार्तालाप आदि कार्यक्रम इस अभियान के तहत किए जाएंगे।

कार्यक्रम में एपीसीआर के महासचिव मुजम्मिल रिजवी ने संगठन का परिचय दिया और बताया कि एपीसीआर एक राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन है, जो पिछले कई वर्षों से देश भर में पीड़ितों ओर वंचितों को अपने अधिकारों की रक्षा करने व उसकी क़ानूनी पैरवी करने के लिए संघर्षरत है।

संगठन के बुनियादी कामों में सबसे ज़रूरी हिस्सा पैरा लीगल वालंटियर को तैयार करते रहना है जो संगठन में तन मन धन से जुड़कर अपनी योग्यताओं द्वारा लोगों को उनके कानूनी अधिकार दिलाने में मदद कर सके।

उन्होंने बताया कि नए साल 2025 की शुरूआत APCR संगठन को मजबूत करने एवं समाज मे कानूनी जागरूकता बढ़ाने के लिए यह अभियान चलाएंगे। 

कार्यक्रम में जीएसटी डिपार्टमेंट की पूर्व सहायक कमिश्नर मीनाक्षी सेठी जैदी ने आमजन में कानूनी जागरूता लाने और उसे फैलाने की बात कही।

भा.द.सा.अ. राजस्थान महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष हेमलता कसौटिया में कहा कि सामूहिक रूप से गांव गांव में जाकर खासकर महिलाओं के अन्दर कानूनी जागरूकता की बात करनी चाहिए, महिलाओं को कानून के प्रति जागरूक करना चाहिए। 

जमाअते इस्लामी हिंद राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद नाजिमुद्दीन ने कहा कि हम अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को कानून के प्रति जागरूक करे । एपीसीआर राजस्थान पिछले कई सालों से सराहनीय कार्य कर रही है । 

मानव सेवा ट्रस्ट के कौशल सत्यार्थी ने गांव गांव जाकर प्रचार प्रसार करने पर जोर दिया। 

इसके अलावा कार्यक्रम में उपस्थित एडवोकेट मोहम्मद इकबाल खान,एडवोकेट सरवर, एडवोकेट इकरामुल्लाह खान,  इस्लामुद्दीन कुरेशी, समाजसेवी सबिहा परवीन, वेलफेयर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष वकार अहमद खान,एडवोकेट मुनाजिर इस्लाम, एवं अब्दुल गफ्फार कार्यालय सचिव सहित कई सामाजिक संगठनों के लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में अन्य संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस पहल को समर्थन दिया। इस दौरान कई विशेषज्ञों ने कानून और मानवाधिकारों से संबंधित विषयों पर अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम के अंत में  सभी संगठनो ने एपीसीआर के 2025 के कलेंडर का विमोचन  किया गया। कार्यक्रम का संचालन एपीसीआर के  अस्सिटेंट कोऑर्डिनेटर आबिद खान ने किया। अस्सिटेंट कोऑर्डिनेटर रब्बेकुमा खान ने एपीसीआर की तरफ से सभी लोगों को धन्यवाद दिया।