मानवाधिकार संगठन एसोसिएशन फोर प्रोटेक्शन आॅफ सिविल राइट्स (एपीसीआर), राजस्थान की दो वर्षीय रिपोर्ट का विमोचन आज संगठन के प्रदेशाध्यक्ष पैकर फ़ारूक़ ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दो वर्षों की अल्प अवधि में एपीसीआर के माध्यम से मानवाधिकार की रक्षा के लिए जो काम किए गए हैं, यह रिपोर्ट उसकी झलक मात्र है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कहीं भी किसी पर भी अत्याचार हो या उसके अधिकारों का हनन हो, तो एपीसीआर उसके साथ खड़ा रह कर उसके अधिकारों के लिए लड़ेगा।
अभी कुछ दिन पूर्व ही एसोसिएशन फ़ॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट पैकर फ़ारूख़ के नेतृत्व में उपाध्यक्ष एडवोकेट सय्यद सआदत अली,सह सचिव मुजम्मिल रिज़वी, एम एम रियाज़ ने सेंट्रल जेल जयपुर का दौरा कर वंहा कैदियों के लिए रमज़ान में इफ्तार और सहरी के प्रबंधन का निरीक्षण किया था। जिसमें अनियमितताएं सामने आई थी जंहा केेदियों को खाने का सामान भी पूरा नहीं मिल रहा था।
एपीसीआर की टीम ने अपनी तरफ से कैदियों के लिए इफ़्तार के सामान का वितरण किया जिसके लिए जेल प्रशासन ने एपीसीआर का धन्यवाद देते हुए आश्वस्त किया था कि अब से इफ्तार का पूरा सामान कैदियों को दिया जाएगा। – डा. मुहम्मद इक़बाल सिद्दीक़ी (प्रदेश मीडिया सचिव)