समाज

अंजुमन इत्तेहाद ए बाहमी ने लगाया निःशुल्क नेत्र जांच व ऑपरेशन शिविर

By Raheem Khan

March 06, 2024

बारां । मंगलवार को अंजुमन इत्तेहाद-ए-बाहमी ज़िला बाराँ द्वारा ज़िला अंधता नियंत्रण सोसायटी के आर्थिक सहयोग से निःशुल्क आँखों की जांच, सलाह, इलाज और लैंस प्रत्यारोपण केम्प का आयोजन किया गया। अंजुमन इत्तेहाद-ए-बाहमी के प्रवक्ता शाहिद इकबाल भाटी ने बताया कि अंजुमन इत्तिहाद ए बाहमी के सदर अहतशामउद्दीन सिद्दीकी की अध्यक्षता में अंजुमन मैरिज हॉल बारां में निःशुल्क नेत्र जांच व ऑपरेशन कैंप जिला अंधता निवारण समिति जिला बारा के सहयोग एवं डाक्टर संपत राज नागर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बांरां के आदेश से संपन्न हुआ। डॉ. सुधीर गुप्ता वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ कोटा एवं उनकी टीम द्वारा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक यह कैंप लगाया गया।

उन्होंने बताया कि इस कैंप में आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर सुधीर गुप्ता एवं उनकी टीम ने 81 मरीजों की आंखों की जांच की। जांच में जिन मरीजों को जरूरत थी उनको दवाइयां एवं चश्मों के नंबर निःशुल्क दिए गए। 19 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। चिन्हित सभी मरीजों को लेकर टीम कोटा रवाना हुई। जो मरीज़ लैंस प्रत्यारोपण के लिए चयनित किये गए उनका लैंस प्रत्यारोपण डॉ. सुधीर गुप्ता वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा आई हॉस्पिटल सिविल लाइंस नयापुरा कोटा में निःशुल्क होगा । चयनित मरीजों को कोटा ले जाने, वहां रहने, खाने एवं लैंस प्रत्यारोपण के बाद बारां वापस लाने की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। लैंस प्रत्यारोपण के बाद सभी मरीजों काला चश्मा निःशुल्क दिया जाएगा ।

जिन मरीज़ों को लेंस प्रत्यारोपण की आवश्यकता नहीं थी उन्हें निशुल्क दवा और जिन्हें डॉ. ने लिखा उनके चश्मे का नम्बर कैम्प स्थल पर ही निःशुल्क दिया गया। मरीज़ नम्बर का चश्मा अपनी मर्जी से कहीं से भी बनवा सकते है।

नेत्र चिकित्सा शिविर के कन्वीनर हाजी इक़बाल हुसैन और को-कन्वीनर हाजी मास्टर अय्यूब रहे।

ऑपरेशन कैंप को कामयाब बनाने में इकबाल हुसैन भारत मेडिकल वाले, मास्टर अय्यूब अली, हाजी अशफाक हुसैन, आबिद हुसैन बबलू उर्फ इफ्तिखार अहमद, अब्दुल अजीज उर्फ अज्जू भाई पार्षद, शहादत हुसैन एस.कोट वाले, आदि का विशेष सहयोग रहा।अंजुमन इत्तेहाद-ए-बाहमी, बारां जिले के मुसलमानों का एक संयुक्त संगठन है जो समय समय पर समाज सेवा के कार्य करता रहता है।