A nurse cares for patients in a ward dedicated for people infected with the coronavirus, at Forqani Hospital in Qom, 78 miles (125 kilometers) south of the capital Tehran, Iran, Wednesday, Feb. 26, 2020. Iran's president said Wednesday, that Tehran has no immediate plans to quarantine cities over the new coronavirus rapidly spreading across the country, even as the Islamic Republic suffers the highest death toll outside of China with 19 killed amid 139 cases confirmed on Wednesday. (Mohammad Mohsenzadeh/Mizan News Agency via AP )

राजस्थान

कोरोना वायरस से राजस्थान में पहली मौत,फ़ोर्टिस अस्पताल में तोड़ा मृतक ने दम!

By khan iqbal

March 20, 2020

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक निजी अस्पताल में कोरोना के एक मरीज़ की मौत हो गई है!

कोरोन से राजस्थान में हुई यह पहली मौत है और भारत में कोरोना वायरस से होने वाली है पाँचवीं मौत है!

मृतक 69 वर्षीय एक बुजुर्ग बताए जा रहे हैं जो कि इटली से यहाँ घूमने आए थे!

मृतक ने राजस्थान के पाँच ज़िलों में सैर की थी!पहले मृतक और उसकी पत्नी का जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में कोरोना टेस्ट किया गया जोकि पॉज़िटिव आया था उसके बाद उनका दोबारा टेस्ट हुआ उसमें वह निगेटिव आए!

बताया जा रहा है कि उन्हें यह कहकर अस्पताल में शिफ़्ट किया गया था कि अब उन्हें कोरोना नहीं है !

उसके बाद मल्टिपल ऑर्गन फ़ेल होने के कारण उसकी मौत हो गई!

हालाँकि अब तक सरकार की तरफ़ से यह स्पष्ट नहीं हुआ कि मृतक की मौत स्पष्ट रूप से कोरोना से हुई है या कोई अन्य बीमारी से!