राष्ट्रीय

अमरनाथ यात्रियों की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त अख़बार ने हेडिंग लगा दी “हमला हो गया”!

By khan iqbal

July 08, 2019

अमरनाथ यात्रा से लौट रहे यात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से 20 यात्री घायल हो गए हैं !

यह दुर्घटना अनंतनाग में हुई है पुलिस का कहना है कि इस दुर्घटना में 20 यात्री घायल हुए हैं जिसमें से 18 को हल्की चोटें और दो की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है!

रिपोर्ट्स के अनुसार दुर्घटना के बाद ही आस पास के निवासी यात्रियों की मदद करने के लिए आगे आए हैं!

लेकिन इस ख़बर का एक दूसरा पहलू भी है इस ख़बर को रिपोर्ट करते हुए एक बड़े अख़बार ने अपनी हेडिंग में इसे अमरनाथ यात्रियों की बस पर हमला ही बता दिया! देश में ऐसे डर और भय के वातावरण में इस तरह की ख़बरें सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने में सहायक होती हैं!

इससे पहले श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगमेडी अमरनाथ यात्रियों पर हमला हो जाने की स्थिति में अजमेर में आने वाले ज़ायरीन पर हमला करने की भी है ज़हरीली धमकी भी दे चुके हैं!

लेकिन जैसे ही यह दुर्घटना हुई आस पास की कश्मीरी लोग दुर्घटनाग्रस्त बस के स्थान पर पहुँचे और घायल यात्रियों की मदद की और बस से यात्रियों को निकाला!

कश्मीरियों की इस तरह घायल यात्रियों की मदद करने की ख़बर न सिर्फ़ सुखद है बल्कि गोगामेड़ी जैसे लोगों के मुँह पर तमाचा भी है!