समाज

हर जगह से उठ रही है हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग

By khan iqbal

June 08, 2019

राजस्थान में बारां जिले के छबड़ा कस्बे में शनिवार रात को कैंडल मार्च निकाल कर अलीगढ़ में 2 साल की मासूम की नृशंस और जघन्य हत्या करने पर मृतक को श्रद्धांजलि देते हुए हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की गई।

द इनोसेंटस क्लब सोसायटी के समीर पठान के अनुसार सोसायटी अध्यक्ष हस्सान खान के नेतृत्व में मामा होटल पर एकत्रित होकर आज़ाद सर्किल तक कैंडल मार्च निकाला गया।

एसआईओ के छबड़ा प्रतिनिधि आशु सैय्यद ने बताया कि कैंडल मार्च में हत्या के दोषियों के खिलाफ नारे लगाए गए और हत्यारे और दुष्कर्मियों का साथ देने वाले लोगों पर भी कार्यवाही करने की मांग की गई।

साथ ही ऐसे घटनाओं का राजनीतिकरण न करके धार्मिक सौहार्द को बनाए रखने की अपील की गई।

कैंडल मार्च में हामिद ज़फ़र, कपिल बना, मोनिस खान, वाहिद खान, वसीम खान, सोनू पंवार, अजय पंवार, मुस्तफा पठान, उज़ैर मंसूरी व हाड़ौती मुस्लिम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी, एनएसयूआई, एसआईओ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।