समाज

यह सिर्फ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नहीं पूरे देश का अपमान है-सवाई सिंह

By khan iqbal

January 31, 2019

राष्ट्रपिता का अपमान देश का अपमान-सवाई सिंह

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जहाँ सारा देश राष्ट्रपिता के बलिदान को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा था वहीं अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में हिन्दू महासभा के कार्यकर्त्ताओं ने गांधी जी का घोर अपमान किया। संगठन की राष्ट्रीय सचिव ने अपने मन की सारी घृणा को उण्डेलते हुए महात्मा गांधी के पुतले पर गोली चलाई और उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ा कर उसके प्रति श्रद्धा का प्रदर्शन किया।

फोरम फोर डेमोक्रेसी एण्ड कम्यूनल एमिटी के प्रदेशाध्यक्ष सवाई सिंह ने महासभा के इस घृणित कृत्य की घोर निंदा करते हुए इसे पूरे देश का अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि स्पष्ट रूप से हिन्दू महासभा के कार्यकर्त्ताओं ने राष्ट्रविरोधी कार्य किया है तथा इस कृत्य के माध्यम से देश को बता दिया है कि वे देश को आज़ादी दिलाने वाले बापू के बजाए उनके हत्यारे से प्रेम करते हैं। उन्होंने कहा कि यह कृत्य राष्ट्रपिता के प्रति घोर कृतघ्नता है। उन्होंने मांग की कि हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पाण्डेय सहित उपरोक्त कार्यक्रम में शामिल सभी कार्यकर्त्ताओं को तुरन्त गिरफ़्तार कर उन पर राष्ट्रीय प्रतीकों के अपमान का मुक़द्दमा दर्ज किया जाए।