राष्ट्रीय

सेना के पास मिराज है, हमको सेना पर नाज़ है !

By khan iqbal

February 26, 2019

14 फरवरी को कश्मीर पुलवामा में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत की वायुसेना ने एयर स्ट्राइक कर दी जिसमें कई आतंकियों के मारे जाने की ख़बर आ रही है। इस हमले के बाद पूरे देश में जोश और खुशी की लहर है। सोशल मीडिया ट्वीटर पर जानते हैं कि क्या है लोगों की प्रतिक्रिया,

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय वायुसेना को बधाई देते हुए लिखा है कि मैं सेना की बहादुरी को सलाम करता हूं।

“Congratulations to #IndianAirForce pilots. I Salute your bravery. The Nation is proud of you. Jai Hind..?? #AirStrike”

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया ने लिखा कि “यह नया हिंदुस्तान है – घर में घुसेगा भी और मारेगा भी!

Today Shri @narendramodi ji has delivered on his promise to avenge the honour of our brave-hearts not as a Prime Minister, but as a patriot who’s heart bled at the disrespect to his motherland.

#SurgicalStrike2′ वंही कांग्रेस ने अपने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर लिखा है कि

“राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के निर्माण पर हम मोदी सरकार की सराहना करते हैं। देश के मामले में हम निम्न राजनीति के पक्षधर नहीं हैं। आजादी के आंदोलन से अब तक देश के लिए कुर्बान होने वालों का हम सम्मान करते हैं। हम देश में मौजूद 120 क्षेत्रीय युद्ध स्मारकों का दर्शन करने का भी संकल्प लें।”

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय वायुसेना के पायलटों को सलाम करते हुए लिखा कि

“?? I salute the pilots of the IAF. ?? ”

आम आदमी पार्टी के नेता और कवि कुमार विश्वास ने अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल की सर्जिकल स्ट्राइक सवाल उठाने की प्रवृत्ति पर तंज कसते हुए लिखा है कि,

“इसबार #surgicalstrike2 का कोई भी सबूत माँगे तो @IAF_MCC से अनुरोध है कि आप जाँबाज़ों ने जैसा हज़ार टन का सबूत @ImranKhanPTI को दिया है वैसा ही सौ-दो सौ ग्राम का सबूत ऐसे लोगों को भी ज़रूर पहुँचाए ! ??? ”

वंही अनुपम खेर ने सवाल उठाया है कि राहुल गांधी ने वायुसेना को तो सलाम किया है पर पीएम मोदी को क्‍यों नहीं किया?

मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने शायराना अंदाज़ में ही लिखा है कि

” सेना के पास मिराज है, हमको सेना पर नाज़ है !!

जय हिंद, जय हिंद की सेना ”

पुलवामा हमले के बाद से अपने विवादित बयानों को लेकर लोगों के निशाने पर रहे पूर्व क्रिकेटर और पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने लिखा है कि

“लोहा लोहे को काटता है,

आग आग को काटती है, सांप जब डंक मारता है, उसका एंटीडोट विष ही है,

आतंकियों का विनाश अनिवार्य है|

भारतीय वायु सेना की जय हो @IAF_MCC जय हिन्द ?? जय हिन्द की सेना ??”

गुजरात के युवा पटेल नेता हार्दिक पटेल ने लिखा है कि

“पुलवामा के साथ साथ अभी तक शहीद हुए हमारे जवानों की शहादत का बदला लेना होगा.अजहर मसूद को मार गिराना होगा.कंधार कांड में हुई भूल को सुधार कर अब नापाक पाकिस्तान और उनके दामाद आतंकवादीओं को उनकी औक़ात बताई जाए।भारतीय सेना पर हम गर्व करते हैं।जवानों की हिम्मत को दाद देते हैं।जय जवान”

आजतक की एंकर श्वेता सिंह ने लिखा है कि

” ये महज़ ‘फ़्री हैंड’ नहीं है। ये सटीक प्लानिंग है। ये भारतीय वायुसेना का शौर्य है। तो हिम्मत भी दिखाई गई है ऐसा फ़ैसला लेने की। गर्व है इतने शक्तिशाली देश का वासी होने पर। #HowsTheKhaufPakistan”