राजस्थान

AIMIM ने की ‘हम दो हमारे बारह’ फिल्म पर रोक लगाने की मांग

By Raheem Khan

May 28, 2024

टोंक। शुक्रवार को राजस्थान के टोंक शहर में ए.आई.एम.आई.एम राजस्थान प्रदेश महासचिव एडवोकेट काशिफ खान जुबेरी के नेतृत्व में एक डेलीगेशन ने जिला कलेक्टर टोंक को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन देकर जल्द ही रिलीज होने जा रही बॉलीवुड की फिल्म ‘हम दो हमारे बारह’ पर रोक लगाने की मांग की है।

काशिफ़ जुबैरी ने बताया कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म और अन्य जगह जारी किए गये आने वाली फ़िल्म ‘हम दो हमारे बारह’ के ट्रेलर से मुस्लिम समाज में पनपे जनआक्रोश की ओर हमने ज्ञापन के माध्यम से जिला कलेक्टर और मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया है। 

उन्होंने बताया कि फ़िल्म के ट्रेलर के शुरुआत में बोले जाने वाली पवित्र कुरान की आयत और फिर उसके बाद दिखाए गए महिलाओं से मारपीट, महिलाओं से सेक्स की माँग करते डायलॉग, पुरुषों के महिलाओं पर जुल्म जैसे दृश्य व चित्रण जहाँ समस्त महिलाओं का अपमान है वही इस्लाम धर्म व मुस्लिम समाज की एक झूठी छवि गढ़ने का प्रयास भी है। यह सब नाकाबिले बर्दाश्त है। फिल्म के जरिए इस तरह एक धर्म विशेष को निशाना बना कर झूठ के जरिये गलत तथ्य परोसने के इस बेहद घटिया प्रयास की हम कड़ी निंदा करते है। 

उन्होंने कहा कि फ़िल्म हम दो हमारे बारह में इस्लाम धर्म की धार्मिक पुस्तक कुरान की आयत का गलत तरीके से दुष्प्रचार कर इस्लाम धर्म के खिलाफ झूठा प्रॉपोगेंडा फैलाये जाने के प्रयास के खिलाफ़ हम राजस्थान सरकार से माँग करते है कि केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से राज्य सरकार द्वारा चलचित्र अधिनियम-1952 की धारा 12 के अन्तर्गत फ़िल्मों के प्रति लोक-प्रतिक्रियाओं का निर्धारण करने के लिए समुदाय के जन सेवको, आलोचकों से बातचीत की जाये.

उन्होंने कहा कि अगर फिल्म इन्ही झूठे तथ्यों के साथ रिलीज़ होती है तो मुस्लिम धर्म की धार्मिक भावनाओं का ख्याल रखते हुए व प्रदेश में कानून व्यवस्था को मद्देनज़र रखते हुए इस फ़िल्म पर झूठ फैलाने ओर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में सख्त कार्यवाही प्रदेश में की जाये ताकि प्रदेश की कानून व्यवस्था पर आम जन का विश्वास ओर मजबूत हो सके।