बॉलीवुड अभिनेता एजाज़ ख़ान को मुंबई पुलिस ने आज गिरफ़्तार कर लिया उन पर एक टिक टोक वीडियो बनाने का आरोप है जिसमें उन्होंने मुंबई पुलिस का मज़ाक उड़ाया है! यह वीडियो तबरेज़ अंसारी के मोब लिंचिंग मामले पर बनाया गया था जिसमें उसके साथ टिक टोक स्टार फेसू की टीम 07 ग्रुप भी शामिल था!
एजाज़ ख़ान पर दो समुदायों के बीच आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने का आरोप है!
दरअसल एहसास ख़ान ने टिकटोक स्टार फ़ेसु को समर्थन किया था फेसु ने झारखंड में भीड़ द्वारा मारे गए तबरेज़ अंसारी के लिए चीन के बाद एक वीडियो बनाया था इस वीडियो में कहा गया था कि अगर कल उसकी औलाद यह वीडियो देखेंगे और कोई मुस्लिम आतंकी बनता है तो इसमें इनका दोष नहीं है!
मुंबई पुलिस के अनुसार एजाज़ ख़ान से मुंबई पुलिस की साइबर टीम पूछताछ कर रही है !एजाज़ ख़ान उससे पहले भी तीन बार गिरफ़्तार हो चुके हैं!