मध्य प्रदेश के नीमच ज़िले में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ इसमें एक व्यक्ति को पिकअप के पीछे बांधकर घसीटा जा रहा है, जिसके बाद उसकी मौत हो गई!
पीड़ित की पहचान 40 साल के आदिवासी व्यक्ति कन्हैया लाल के रूप में हुई है!
घटना गुरुवार की बतायी जा रही है, नीमच ज़िले के SP सूरज कुमार वर्मा के मुताबिक़ गुरुवार को एक दूध विक्रेता छीतरमल गुर्जर मोटरसाइकिल लेकर जा रहा था तभी उसकी टक्कर कन्हैया लाल भील से हो गई और दूध सड़क पर फैल गया, छीतरमल गुर्जर ने आरोप लगाया कि कन्हैया लाल भील चोरी कर रहा था!
SP सूरज कुमार वर्मा के मुताबिक़ की तर माल गुर्जर ने उसके साथियों को घटना स्थल पर बुला लिया उन्होंने कन्हैया लाल भील को बुरी तरह मारा फिर उसे एक पिकअप के पीछे रस्सी से बांधकर सड़क पर घसीटा गया जहाँ जिला अस्पताल में कन्हैया लाल भील की मृत्यु हो गई!
मामले में अब तक पाँच लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है SP नीमच ने कहा कि “इस पूरे प्रकरण में IPC 302, 304 SC ST ऐक्ट की धाराओं में FIR पंजीकृत की गई है अभी तक 8 आरोपियों की पहचान हुई है जिसमें पाँच लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है साथ ही घटना में प्रयुक्त कार एक पिकअप मोटरसाइकिल को भी ज़ब्त किया है”
इस बात पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं कि पुलिस ने 38 घंटे बीतने के बाद कार्यवाही की!
मामले पर टिप्पणी करते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि “ ये मध्यप्रदेश में हो क्या रहा है? अब नीमच ज़िले के सिंगोली में कन्हैयालाल भील नाम के एक आदिवासी व्यक्ति के साथ बर्बरता की बेहद अमानवीय घटना सामने आयी है?
मृतक को चोरी की शंका पर बुरी तरह से पीटने के बाद उसे एक वाहन से बांधकर निर्दयता से घसीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गयी?