आज 26 नवंबर है आज ही के दिन26 नवंबर 1949 को भारत की संविधान सभा ने संविधान बना कर दिया था ! और इसको लागू 26 जनवरी 1950 को किया गया ! जिसे हम गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं !
इस संविधान सभा की ड्राफ्टिंग कमिटी के अध्यक्ष बी आर आंबेडकर थे जिसमे कुल ३०० सदस्य थे !
भारत के संविधान की आत्मा को समझना हो तो उसकी प्रस्तावना से बेहतर कोई दस्तावेज नहीं ! और यही भारत के आईडिया ऑफ़ इंडिया को प्रदर्शित करता है !
आइये इसकी प्रस्तावना को एक बार पढ़ लेते हैं !
प्रस्तावना
हम भारत के लोग , भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न , समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को :
न्याय , सामाजिक , आर्थिक और राजनीतिक ,
विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता,
प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा ,
उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करनेवाली बंधुता बढाने के लिए ,
दृढ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवंबर , 1949 ई 0 को एतद द्वारा इस संविधान को अंगीकृत , अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।”