JNU छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और 2 साल पहले विवादों में आये कन्हैया कुमार अब 2019 में लोकसभा का इलेक्शन लड़ सकते हैं!
कन्हैया बिहार के बेगूसराय जिले से हैं और वो भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी वाले महागठबंधन के उम्मीदवार हो सकते हैं!
इसकी पुष्टि पार्टी प्रवक्ता सत्यनारायण ने की है!
उन्होंने कहा है कि इस बारे में कन्हैया कुमार से भी सहमति मिल गयी है!
महागठबंधन में कांग्रेस राजद समेत जीतनराममांझी की हम पार्टियां शामिल हैं!
इसके लिए महागठबंधन के सभी घटकों से बात चल रही है!