स्टाफ़ जनमानस-
2015 में आई॰ए०एस टॉपर रहीं टीना डाबी को ट्रेनिंग के बाद पोस्टिंग दे दी गयी है!
उन समेत 5 IAS अधिकारियों को विभिन्न जगह एस॰डी॰एम॰ के पद पर तैनात किया गया है! नियुक्ति मुख्य सचिव गुप्ता ने दी है
कार्मिक विभाग आदेश के अनुसार
पांचों आईएएस अधिकारियों को एसडीएम लगाया गया है. इनमें टीना डाबी को भीलवाड़ा, जसमीत सिंह संधू को कोटड़ा, प्रताप सिंह को धोरीमन्ना, अमित यादव को बागीदौरा और डॉ. रविंद्र गोस्वामी को एसडीएम माउंट आबू एसडीएम के पद पर लगाया गया है.
इसके अतिरिक्त 9 आर॰ए॰एस॰ अधिकारियों की भी नियुक्ति के आदेश दिए गये हैं!