साम्प्रदायिक सद्भाव की मिसाल बना सर्वधर्म ईद मिलन समारोह हिन्दू ईद और मुस्लिम दिवाली मनाए आओ हम सब मिलकर ऐसा हिंदुस्तान बनाए राजस्थान नागरिक मंच औऱ राजस्थान सम्रग सेवा संघ की और से जयपुर में चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स के भैरो सिंह जी शेखावत स्मृति सभागार में सर्वधर्म ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी सेबी के पूर्व चेयरमैन श्री डी आर मेहता द्वारा की गई। समारोह में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित कवि व शायर भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने कौमी एकता की बात करते हुए व हमारे देश की साझी विरासत को बचाने की बात की। सभी वक्ताओं ने देश में साम्प्रदायिक सद्धभाव बनाए रखने पर जोर दिया। इस अवसर पर शायरों व कवियों ने भी अपनी शायरी व कविताओं के माध्यम से कौमी एकता का संदेश दिया। इस अवसर पर विचार व्यक्त करने व कविता व शायरी सुनाने वाले प्रमुख व्यक्तियों में अर्जुन देथा, सवाई सिंह, लोकेश साहिल, नारायण बारहठ, राजेश याज्ञिक,मोहम्मद नाज़ीमुद्दिन, दीपचंद माली, फजले करीम कुरैशी, निशात हुसैन, कपिल सांखला, यास्मीन फारुखी,डॉक्टर रफीक हाशमी, शैलेन्द्र अवस्थी, फैयाज खान, अरशद वारसी, आजम खान, सलाम जौहर,एडवोकेट उमेश शर्मा प्रमुख थे। अन्य उपस्थिति प्रमुख व्यक्तियों में धर्मवीर कटेवा, डॉक्टर संजय माधव, सन्दीप मील, प्रोफेसर विशाल विक्रम सिंह, प्रो. हसन, रमेश शर्मा, हेमन्द्र गर्ग,एडवोकेट अरविंद भारद्वाज,एडवोकेट मुनाजिर इस्लाम, रमेश सिंह पालावत, आशा पटेल, कमल टांक, ज़ाहिद भाई, रामावतार अग्रवाल, अब्दुल हफीज मातवान,एडवोकेट चन्द्रशेखर दुबे, अब्दुल ताहिर, आलम भाई, सन्नू भाई, ओम सिंह खिंची, खुर्शीद मेवाती, विजेंद्र कसाना, आफताब खान,श्रीमती दया गर्ग, डॉक्टर खालिद, भूपेंद्र स्वामी,डॉक्टर इक़बाल सिद्दकी, राजकुमार माथुर, सन्तोष पारीक, मोहन धाबाई सरपंच, इकरामुद्दीन पार्षद, कुमारी सीमा, कुमारी नेहा सेन, जितेंद्र शर्मा, पप्पू क़ुरैशी, भूरे सिंह, जितेंद्र भारती,डॉक्टर इस्माइल, हनुमान शर्मा,फारुख खान प्रमुख तौर पर शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन शायर शकील जयपुरी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापित श्री आर सी शर्मा ने किया। इस सम्पूर्ण आयोजन को सफल व सार्थक बनाने में अनिल गोस्वामी, बसंत हरियाणा, मुराद खान चांद, साबिर कुरैशी, जैकी, एवं त्रिनेत्र शर्मा ने अहम भूमिका निभाई।