राजस्थान

सांगानेर स्टेशन पर रेल हादसा,पटरी से उतरी दयोदय एक्सप्रेस

By janamanas

February 01, 2019

सांगानेर रेलवे स्टेशन के पास दोपहर में करीब सवा एक बजे हुआ. उस समय दयोदय एक्सप्रेस जबलपुर से अजमेर जा रही थी. इसी दौरान सांगानेर रेलवे स्टेशन के पास अचानक ट्रेन का इंजन और दो डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए

 

जयपुर के नज़दीक शुक्रवार को बड़ा रेल हादसा हो गया. जबलपुर से अजमेर जा रही थी दयोदय एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन और दो बोगी अचानक पटरी से उतरकर पलट गए. हादसे में लोको पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया. कुछ यात्रियों को भी चोटें आईं बताई जा रही है. हादसे से सवाईमाधोपुर-मुबंई रेलवे ट्रेक बाधित हो गया. हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.जानकारी के अनुसार हादसा सवाईमाधोपुर-मुबंई ट्रेक पर सांगानेर रेलवे स्टेशन के पास दोपहर में करीब सवा एक बजे हुआ. उस समय दयोदय एक्सप्रेस जबलपुर से अजमेर जा रही थी. इसी दौरान सांगानेर रेलवे स्टेशन के पास अचानक ट्रेन का इंजन और दो डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए. हादसे में लोको पायलट खेमराज गंभीर रूप से घायल हो गया और असिस्टेंट विजय को भी चोटें आई हैं.रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, NWR ने 15 रेलगाड़ियों में स्थाई तौर पर बढ़ाए डिब्बेहादसे में कई यात्री भी चोटिल हुए हैं, लेकिन किसी के गंभीर चोट की कोई सूचना नहीं है. हादसे की सूचना से रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया. रेलवे ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं. मौके पर एम्बुलेंस और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए हैं. दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के इंजन और डिब्बों को सीधा करने के प्रयास किए जा रहे हैं.