राजस्थान

सवाई माधोपुर के करमोदा में पुरुष कांस्टेबलों ने छात्राओं और महिलाओं को पीट पीट कर अस्पताल पहुंचाया!

By khan iqbal

August 28, 2018

ऐसा क्या हुआ छात्रों व ग्रामीणों ने किया विरोध तो तीन छात्राएं बेहोश होने के बाद जिला अस्पताल में हुई भर्ती

शिक्षक के तबादले को लेकर छात्रों व ग्रामीणों ने किया विरोध, आक्रोशित छात्रों ने हाइवे किया जाम सवाईमाधोपुर.करमोदा के राउमावि में मंगलवार को विज्ञान विषय के शिक्षक के तबादले पर नाराज हुए छात्र। आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने लालसोट-कोटा हाइवे पर जाम लगा दिया। पुलिस प्रशासन व शिक्षा अधिकारियों की समझाइश के बाद माने छात्र व ग्रामीण। इधर, तालाबंदी के दौरान धक्का-मुक्की में विद्यालय की दो छात्राएं बेहोश हो गई।उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया।।

मंगवार को स्कूल के मुख्य दरवाजे पर कंटीली झाडिय़ा डालकर एवं तालाबंदी की किया विरोध प्रदर्शन। मौके पर पहुंचे एसडीएम लक्ष्मीकांत कटारा, तहसीलदार सुरेश शर्मा, सीओ सीटी सौरभ तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक उत्तरा मेहरा, एडीईओ अशोक शर्मा, मानटाउन थाना पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। प्रशासनिक एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने ताला खुलवाने का प्रयास किया।

मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस ने फटकारी लाठियां।

इस दौरान छात्राओं के चोटे आने से मौके पर बेहोश हो गई। उनको एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया।

काफी मशक्कत के बाद जब ताला खुला तो छात्रों एवं ग्रामीणों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश कर जाम हटाकर यातायात को सुचारू किया। मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने Azizuddin Azad, Lukman Ahmed Sarpanch Karmoda Neyamat Ali Siraj Ahamed Karmoda Sawaimadhopur ने छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों से समझाइश की।सरकारी प्रक्रिया है। उसके स्थान पर दूसरी शिक्षिका लगा दिया।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिक्षिका मनमर्जी से विद्यालय आती है। इससे पढ़ाई बाधित हो रही है।

ये रखी प्रमुख मांगे – विज्ञान विषय के शिक्षक का स्थानान्तरण हुआ है, उस आदेश को निरस्त करने शिक्षक को वापस स्कूल में लगाना। -अध्यापिकाओं की संख्या कम की जाए। -स्टॉफ नियमित स्कूल नहीं आता है, लेटलतीफी की व्यवस्थाएं सुधारी जाए। -परीक्षा परिणाम न्यून रहने पर नाराजगी जताई।