समाज

समाज को अच्छे डॉक्टर से ज्यादा अच्छे इंसानों की जरूरत है

By khan iqbal

October 10, 2018

अच्छे डॉक्टर के साथ अच्छा इंसान बनना भी जरूरी – आबिद खान

एस आई ओ ने जोधपुर में मेधावी विध्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित किया जिसमें 180 प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया।

छात्र संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया जोधपुर इकाई की तरफ से मुस्लिम समाज के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह बुधवार को हाईकोर्ट रोड़ स्थित सूचना केंद्र मिनी आडिटोरियम में आयोजित किया गया। एसआईओ जोधपुर इकाई के अध्यक्ष मोहम्मद जावेद ने बताया कि समारोह में 10वीं बोर्ड परीक्षा में 70 प्रतिशत या उससे ज्यादा अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को तथा इसी प्रकार 12वीं बोर्ड परीक्षा में 65 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को मैडल, शील्ड, पुस्तके तथा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाने वाले विध्यार्थीयो मे कक्षा 10वीं मे इमारा फातिमा, सानिया, मरियम मोदी, कक्षा 12वीं कला मे नोरीन अहमद, सबीना बैलिम, नाजमीन बानो, कक्षा 12वीं वाणिज्य मे आफरीन खानम, मुस्कान बैलिम, आदिल अहमद, तथा कक्षा 12वीं विज्ञान मे मुस्कान सांखला, अलिशा बैलिम, अस्मा आदि ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

इसके अतिरिक्त मीडिया में श्रेष्ठ कार्य करने वाले पत्रकारो का भी सम्मान किया गया । इसके साथ ही सम्मान समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रबुध्दजनो को भी उनके उत्कृष्ठ कार्य के लिए सम्मानीत किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि मौलाना आज़ाद विश्वविद्यालय के कुलपति पद्मश्री अख्तरुल वासे थे जिन्होंने अपने व्याख्यान में औरतों की शिक्षा तथा उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया, और युवाओं को देश व समाज की सेवा के लिए आगे बढ़ने को कहा।

पूर्व भारतीय वन सेवा अधिकारी इस्हाक़ अहमद मुगल साहब ने भी विद्यार्थियों को संघर्ष करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी एंव समाज का नवनिर्माण युवाओ से से ही संभव होना बताया । समारोह की अध्यक्षता कर रहे एस आई ओ राजस्थान के प्रदेश महासचिव मुहम्मद आबिद खान ने बच्चों की हौंसला अफ़जाई करते हुए कहा कि शिक्षा मात्र सूचना का नाम नही बल्कि इसके साथ व्यक्तित्व में उस सूचना के साथ साथ क्रिया का होना है, साथ ही उन्होंने कहा की समाज मे अच्छे व्यक्तित्व का धनी व्यक्ति अपने देश, समाज को तेजी से आगे बढ़ा सकता है। एक डॉक्टर, इंजीनियर, अध्यापक के साथ साथ एक अच्छे, जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए भी विद्यार्थियों को प्रेरित किया।समारोह का आयोजन जोधपुर शहर की मुस्लिम समुदाय की प्रतिभाओं का हौंसला बढ़ाने और उन्हें उच्च शिक्षा के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया था। समारोह में शहर के गणमान्य नागरिक, जमाअत ए इस्लामी हिन्द जोधपुर इकाईअध्यक्ष श्री एम ए नासिर, संभागीय अध्यक्ष एम अय्यूब, एस आई ओ जोधपूर के शाखाध्यक्ष जावेद, वेल्फेयर पार्टी जोधपुुुर के जिलाअध्यक्ष जाकीर हुसैन, मौलाना अबुल कलाम फैजी, मौलाना शाहिद हुसैन नदवी, अल्पसंख्यक कर्मचारी संगठन अध्यक्ष इकबाल अली रंगरेज, ज्ञानेश्वर प्रसाद नैगी, समाजसेवी खुर्शीद अहमद तथा संगठन के सदस्य एंव कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे । मंच संचालन रजाउल्लाह गौरी ने किया ।