नवजीवन अख़बार के पंजाबी संस्करण के शुरुआत का सम्मेलन आज पंजाब के मोहाली में हुआ!
कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल हुए!
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा की “मीडिया एक शेर की तरह है लेकिन जब उसे दबाया जाता है तो वो एक काग़ज़ी शेर बन जाता है”
गांधी ने कहा की आज के अख़बारों में शादी की ख़बरें आती हैं बॉलीवुड की ख़बरें आती हैं क्रिकेट की ख़बरें आती हैं लेकिन किसानों युवाओं की ख़बरें नहीं आती! आज मीडिया डरा हुआ है!
उन्होंने ये भी कहा कि देश के किसानों के भविष्य को सुरक्षित किए बिना देश उन्नति नहीं कर सकता!