राजनीति

राजेश पायलट को श्रद्धांजलि देने को दौसा में उमड़ा जनसैलाब

By khan iqbal

June 11, 2018

राजस्थान से सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री, किसान नेता स्व.  राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिए दौसा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस अवसर पर राजेश पायलट के पुत्र और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी दौसा पहुंच कर श्रधांजलि दी। राजेश पायलट किसान नेता के तौर पर पूरे देश में लोकप्रिय थे आज ही के दिन एक रोड़ एक्सीडेंट में उनका देहांत हो गया था।

राजेश पायलट का कहना था कि

“जब किसानों और मजदूरों के बच्चे पढ़ लिख कर उन पदों पर पहुंचेगे जहां से इस देश की नीतियाँ बनती है, तभी भारत का सही मायनों मे विकास होगा”

पूर्व केंद्रीय मंत्री, किसान नेता स्व. श्री राजेश पायलट को जनमानस राजस्थान की तरफ से उनकी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि एवं शत् शत् नमन।