राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर आम छात्रों द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह के पकोड़े को लेकर दिए गए बयान के विरुद्ध एक अनूठा विरोध प्रदर्शन किया गया।
हाल ही में माननीय प्रधानमंत्री जी ने एक इंटरव्यू के दौरान रोज़गार की समस्या पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि एक पढ़ा-लिखा नौजवान पकौड़े तल कर अपना जीवन यापन कर सकता है।
उनके इस बयान के विरोध में राजस्थान विश्वविद्यालय में पकौड़े तल कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस अनूठे कार्यक्रम के आयोजकों से बात करने पर छात्र नेता विनोद जाखड़ ने कहते हैं कि पढ़ा-लिखा नौजवान प्रतिष्ठित रोज़गार मांगता है BJP सरकार ने युवाओं को रोज़गार देने का वादा किया था रोज़गार नहीं दे पाई तो आज युवाओं को पकौड़े तलने की सलाह दे रही है!
ऐसी सरकार का हम बहिष्कार करते हैं!और छात्रों को पकोड़ा खिला कर इस बयान का विरोध करते हैं।