राष्ट्रीय

मोदीजी मेरी जांच करो,मेरे घर रेड करो,परिवार को क्यों तंग करते हो-योगेंद्र यादव

By khan iqbal

July 11, 2018

मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता और स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि उनके सामाजिक आंदोलन चलाने की वजह से उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है। योगेंद्र यादव ने ट्वीटर पर लिखा है कि मोदी सरकार ने उन पर दबाव बनाने के लिए रेवाड़ी स्थित उनके बहन के नर्सिंग होम पर इनकम टैक्स की रेड करवाई है।

Prof. Yogendra Yadav writes… बौखलाई मोदी सरकार अब मेरे परिवार के पीछे पड़ी। परसों ही मैंने और मेरे साथियों ने रेवाड़ी के गांवों के 9 दिनों की पदयात्रा पूरी की। कल से हमनें गाँव व किसानी के 2 महत्वपूर्ण मुद्दे किसानों को पूरी MSP दिलाने और गांवों में ठेका बंदी का आंदोलन शुरू किया और आज सुबह रेवाड़ी में मेरी बहन, जीजा और भांजे के हस्पताल और नर्सिंग होम पर IT रेड करा दी गयी। मोदी जी, मेरी जांच करो, मेरे घर रेड करो, परिवार को क्यों तंग करते हो?

मेरी सूचना के अनुसार: आज सुबह 11 बजे दिल्ली से इनकम टैक्स और गुडगाँव पुलिस के 100 लोगो ने रेवाड़ी के कलावती और कमला नर्सिंग होम पर छापा मारा। डॉक्टरों को केबिन में बंद किया है, हस्पताल (जिसमे नवजात बच्चों का ICU भी है) सील कर दिया है, धमकाने की कोशिश जारी है।

This is how Modi regime is now targeting my family: Two days after my 9 day padyatra in Rewari and launching of agitation for MSP and against liquor thekas, more than 100 IT officials are conducting a raid at the hospital cum nursing home of my sisters in Rewari. All doctors including my sisters, brother in law & nephew have been detained in their chambers; the hospital including the ICU for newly born babies has been sealed. This is a clear attempt to intimidate me. The Modi regime is free to search my home but why target my family?