राजस्थान

मुसद्दिक मुबीन बने एस॰आई॰ओ॰ राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष

By khan iqbal

December 07, 2018

छात्र संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ इंडिया ( एसआईओ ) राजस्थान का प्रदेश स्तरीय चुनाव यहां जयपुर में हुआ। जिसमें मुसद्दीक मुबीन को प्रदेश अध्य्क्ष चुना गया है।

मुसद्दीक मुबीन ने अल जामिया अल इस्लामिया यूनिवर्सिटी शांतापुरम केरल से इस्लामिक स्टडीज़ में स्नातक किया है,राजनीतिक विज्ञान में एम.ए किया है और वर्तमान में राष्ट्रीय पत्रिका छात्र विमर्श के सम्पादक है। मुसद्दीक मुबीन इससे पहले राजस्थान के कैम्प्स सचिव रह चुके हैं साथ ही संगठन की राष्ट्रीय सलाहकार समिति के सदस्य भी रहे हैं।

एसआईओ एक राष्ट्रीय स्तरीय छात्र संगठन है जोकि युवाओं की विभिन्न समस्याओं पर काम करता है। देशभर के कई विश्वविद्यालयों,महाविद्यालयों में एसआईओ की इकाई मौजूद हैं।