विदेश

महिला दिवस पर पाकिस्तान ने दलित महिला को बनाया सीनेट की स्पीकर

By khan iqbal

March 09, 2019

कल पाकिस्तान से एक दिल ख़ुश करने वाली ख़बर आयी!

ख़बर ये थी कि पाकिस्तान की संसद के उच्च सदन सिनेट में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन दलित महिला को सिनेट का चेयरमैन बनाया गया!

आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है! कृष्णा 2018 में सीनेट की सदस्य चुनी गयीं थीं!

(चेयरमेन की कुर्सी पर कृष्णा कुमारी कोहली)

वे सिंध प्रांत के नगरपारकर इलाके में धना गाम के सुदूर गाँव के कोहली समुदाय से हैं, जहाँ बड़ी संख्या में हिंदू रहते हैं ! सत्र शुरू करने से पहले उन्होंने कहा, “मैं इस सीट पर बैठने के लिए खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं।”

एक गरीब किसान जुगनो कोहली के घर फरवरी 1979 में कृष्णा का जन्म हुआ!

उन्होंने अपनी पढ़ाई की और 2013 में सिंध विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर किया।

वह अपने भाई के साथ एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में “पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी” में शामिल हुई थीं, जिसे बाद में यूनियन काउंसिल बेरानो के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था।