राजनीति

पोकरण के योगी की करारी हार यूपी के योगी ने बतायी थी अली-बजरंग बली की लड़ाई

By khan iqbal

December 11, 2018

राजस्थान के योगी प्रताप पुरी महाराज को भाजपा ने परमाणु परीक्षण के लिए मशहूर पोखरण से अपना उम्मीदवार बनाया था जिनके सामने कांग्रेस के सालेह मोहम्मद थे,ये भाजपा का हिंदुत्व कार्ड था जिसके सहारे जीतने की उम्मीद बनाई गई और योगी महाराज के प्रचार में यूपी के योगी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को बुलाया गया।

लेकिन दाल ना गली ओर योगी महाराज हार गए। ये प्रताप पूरी महाराज की हार नही है,ये भाजपा के हिंदुत्व कार्ड की हार है,ये एक अंदेशा भी है 2019 के लिए की योगी आदित्यनाथ के बाद हिंदुत्व कार्ड के खाते में अब ज़्यादा कुछ ना आ सकेगा।

सालेह मोहम्मद जैसलमेर के गाज़ी फकीर के सबसे बड़े बेटे हैं और ये जीत उनके लिए बहुत हद तक मायने रखती है।

इस लड़ाई को कांग्रेस भाजपा की लड़ाई से विपरीत योगी ओर फकीर के बीच की लड़ाई बनाकर देखा जा रहा था।

प्रताप पूरी महाराज भाजपा की एक आस थे जिन्हें धुर्वीकरण की चाल बनाकर खेला गया लेकिन महाराज हार गए।