राष्ट्रीय

पीएम मोदी ने ट्वीटर पर नाम के आगे लिखा “चौकीदार”,लोग बोले “चोर है”

By khan iqbal

March 17, 2019

लोक सभा चुनावों की आचार संहिता लगने के बाद चुनाव में प्रचार तेज हो गया है.

कल कांग्रेस ने ट्विटर पर ट्रेंड करवाया #Chowkidarchorhai.

फिर भाजपा की तरफ़ से ट्विटर पर ट्रेंड करवाया गया#Mainbhichowkidar.

 

उसके बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना नाम बदल कर चौकीदार नरेंद्र मोदी कर लिया है!

इस पूरे कैंपेन में अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं निकल कर आ रही है.

एक यूज़र का ट्वीट

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत कई मंत्रियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार लगा लिया है!