राजस्थान उपचुनाव नतीजे:इन चार मतों में बंट गए हैं राजस्थानी
By:Adil Ansari
पहला मत
पहला मत उन लोगों का है ,जो परम्परागत रुय से कॉंग्रेसी है और इन परिणाम के आधार पर आगामी विधानसभा चुनाव में कॉंग्रेसी सरकार का सपना संजो रहे हैं तथा उपचुनाव में मिली जीत को संजीवनी से कहीं अधिक मान रहे हैं!
दुसरा मत वहीं दूसरा मत उन लोगो का है ,जो उपचुनावों में युवाओं की वसुंधरा के खिलाफ वोटिंग बता रहें हैं ।ज्ञात रहें कि बेरोजगारो में वसुंधरा सरकार के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है । बेरोजगारो के खिलाफ वसुंधरा की जबान कोई सम्मानजनक भी नही रही है ।
तीसरा मत तीसरा धड़ा बीजेपी से ही आता है , जोकि वसुंधरा के खिलाफ है और नेतृत्व परिवर्तन चाहता है और हराने की मौन स्वीकृति व्यक्त कर रहा है!
चौथा मत चौथा और अंतिम मत उन लोगो का है, जो बीजेपी की हार में भी पार्टी के नीतिनिर्धारकों की जीत मानते हुए तर्क प्रस्तुत करता है कि उन्होंने जनता का ध्यान EVM सेटिंग से पूरी तरह हटा लिया है।